Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसिम मुनीर ने ब्रसेल्स में इमरान खान पर नहीं की कोई टिप्पणी, अफवाहों पर पाक सेना ने जारी किया बयान

    पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पिछले हफ्ते जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के बारे में टिप्पणियां की थीं।उर्दू दैनिक जंग के स्तंभकार सुहैल वराइच ने अपने कालम में लिखा था कि एक सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा था कि राजनीतिक सुलह तभी संभव है जब ईमानदारी से माफी मांगी जाए।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    आसिम मुनीर ने ब्रसेल्स में इमरान खान पर नहीं की कोई टिप्पणी- पाक आर्मी (फाइल फोटो)

     पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पिछले हफ्ते जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के बारे में टिप्पणियां की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उर्दू दैनिक 'जंग' के स्तंभकार सुहैल वराइच ने अपने कॉलम में लिखा था कि एक सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा था कि राजनीतिक सुलह तभी संभव है, जब ईमानदारी से माफी मांगी जाए।

    सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने ब्रसेल्स में मुनीर द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों का स्पष्ट रूप से खंडन किया।

    चौधरी ने कहा कि सेना प्रमुख ने ब्रसेल्स में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मुनीर ने कोई साक्षात्कार नहीं दिया।

    हालांकि, चौधरी ने स्पष्ट किया कि नौ मई 2023 के दंगों में शामिल लोगों के प्रति नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और इस घटना के पीछे के लोगों और उनके सूत्रधारों और साजिशकर्ताओं को कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।