Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानियों को फेंक देना चाहिए भीख का कटोरा, सेना प्रमुख बोले- देश को कम करना चाहिए विदेशी ऋण पर निर्भरता

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 04:52 AM (IST)

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने कहा कि देश को विदेशी ऋण पर निर्भरता को कम करना चाहिए। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक गौरवान्वित उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र हैं। सभी देशवासियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास सभी मूलभूत सुविधा मौजूद है।

    Hero Image
    पाकिस्तानियों को फेंक देना चाहिए भीख का कटोराः सेना प्रमुख। फाइल फोटो।

    इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने कहा कि देश को विदेशी ऋण पर निर्भरता को कम करना चाहिए। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक गौरवान्वित, उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र हैं। सभी देशवासियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने जियो न्यूज के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं सुरक्षा और अर्थव्यवस्था

    सेना प्रमुख ने सोमवार को खानेवाल मॉडल कृषि फार्म के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास सभी मूलभूत सुविधा मौजूद है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक-दूसरे के साथ आपस में जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता है तब तक सेना चैन से नहीं बैठेगी।

    पाकिस्तान को चीन से मदद मिलने की उम्मीद

    मालूम हो कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से राहत मिली है। पाकिस्तान को चीन से एक और ऋण मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को IMF सौदे के आधार पर देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करने के लिए सहयोगी देश चीन से अतिरिक्त 600 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण प्राप्त हुआ है।