पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादियों के लिए आम माफी की घोषणा, मुख्यमंत्री ने कहा- उनकी सरकार वार्ता के लिए तैयार
समाचारपत्र न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार मुख्यमंत्री वार्ता के माध्यम से बलूचिस्तान अलगाववाद का समाधान करना चाहते हैं। अगर कोई तैयार हो तो उनकी सरकार वार्ता के लिए तैयार है। सरफराज ने कहा मेरी जान लेने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन मैंने उन सभी को क्षमा कर दिया। इसका कारण यह है कि मेरे हृदय में प्रतिशोध की आग नहीं जल रही है।
एएनआइ, बलूचिस्तान। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बलूच अलगाववादियों से हिंसा छोड़ मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की अगुआई वाली सरकार वार्ता के माध्यम से मुद्दे का समाधान निकालने के लिए आम माफी की घोषणा करेगी।
समाचारपत्र न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, मुख्यमंत्री वार्ता के माध्यम से बलूचिस्तान अलगाववाद का समाधान करना चाहते हैं। अगर कोई तैयार हो तो उनकी सरकार वार्ता के लिए तैयार है। सरफराज ने कहा, 'मेरी जान लेने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन मैंने उन सभी को क्षमा कर दिया। इसका कारण यह है कि मेरे हृदय में प्रतिशोध की आग नहीं जल रही है।'
शांतिपूर्ण बलूचिस्तान स्थापित की तैयारी में सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम आम माफी की घोषणा कर रहे हैं और शांतिपूर्ण बलूचिस्तान बनने के बाद हम प्रयास करेंगे कि अलगाववादी मुख्यधारा की राजनीति का भाग बन सकें।'
यह भी पढ़ें- Pakistan: बुशरा बीबी को एक छोटे कमरे में रहने को किया जा रहा मजबूर, इमरान खान की पत्नी को जान का खतरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।