Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ वार्ता की पेशकश के बीच पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 07:52 PM (IST)

    पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित सैन्य परेड को संबोधित करते हुए अल्वी ने कहा हम अच्छे इरादे के साथ वार्ता में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन हमारी शांति की इच्छा को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

    Hero Image
    पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित सैन्य परेड को संबोधित करते राष्ट्रपति आरिफ अल्वी

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। भारत के साथ शांति वार्ता की पेशकश के बीच एक बार फिर पाकिस्तानी सरकार ने कश्मीर राग अलापा है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होता, तब तक दक्षिण एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तानी नेताओं द्वारा उठाए गए कश्मीर मुद्दे पर किसी भी बातचीत को खारिज किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी शांति वार्ता पेशकश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति आरिफ अल्वी बोले, हमारी शांति की इच्छा को कमजोरी नहीं समझें

    विदेश मंत्रालय लगातार यह कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और यह पड़ोसी देश पर निर्भर करता है कि वह भारत के साथ कैसे संबंध रखना चाहता है। पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित सैन्य परेड को संबोधित करते हुए अल्वी ने कहा, 'हम अच्छे इरादे के साथ वार्ता में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन हमारी शांति की इच्छा को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।' अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में ना केवल पूरी तरह समर्थ है बल्कि किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना भी जानता है।

    पाकिस्‍तान के परमाणु शक्‍ति संपन्‍न होने की धौंस

    उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सह अस्तित्व पाकिस्तान की विदेश नीति की आधारशिला है और इस्लामाबाद दक्षिण एशिया में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और उसने रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल की है।

    उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश रक्षा उत्पादों का निर्यात भी कर रहा है। इस सैन्य परेड में प्रधानमंत्री इमरान खान को भी हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद वह फिलहाल क्वारंटाइन हैं। यह परेड पहले 23 मार्च को होनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते आयोजित नहीं हो पाई थी।