Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US on Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यह उनका आंतरिक मामला

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:13 AM (IST)

    Imran Khan Arrested पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिससे पूरे देश में उनके समर्थक विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। इमरान की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है। इमरान खान अपने पूरे राजनीतिक जीवन में अमेरिकी विदेश नीति के आलोचक रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-AFP)

    वाशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी पाकिस्तान का "आंतरिक मामला" है। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में इमरान खान के अमेरिकी आलोचक के रूप में और उनकी कानूनी परेशानियों पर कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सोमवार को पूछा गया कि क्या खान को निष्पक्ष सुनवाई मिली, तो उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि यह पाकिस्तान का मामला है।"

    अमेरिका ने खान के मामले पर बयान देने से किया इनकार 

    मिलर ने कहा, "कभी-कभी (दुनिया भर में) ऐसे मामले होते हैं जो इतने स्पष्ट रूप से निराधार होते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना ​​है कि उसे इस मामले के बारे में कुछ कहना चाहिए। हमने अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है।"

    विश्लेषकों ने कहा कि दुनिया भर में अन्य विपक्षी हस्तियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की तुलना में खान की कानूनी समस्याओं पर अमेरिका की प्रतिक्रिया धीमी रही है।

    इमरान खान ने अमेरिका को बताया था दोषी 

    वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक, ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन की एक साथी मदीहा अफजल ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले साल अपने निष्कासन के लिए खान द्वारा अमेरिका को दोषी ठहराने से निश्चित रूप से उनके लिए कोई मदद नहीं मिली है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने तब से पाकिस्तान की राजनीति के बारे में विशिष्ट शब्दों में टिप्पणी करने से परहेज किया है।