Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को ताकत दी है, घबराने की जरूरत नहीं'; नवाज शरीफ की बेटी मरियम की गीदड़ भभकी

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अपना बयान जारी कर कहा है कि कोई भी पाकिस्तान पर इतनी आसानी से हमला नहीं कर सकता है क्योंकि उसके पास परमाणु शक्ति है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ PML-N के प्रमुख नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव मंडरा रहा है।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    मरियम नवाज ने अलापा परमाणु राग (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लाहौर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की थी। पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से लगातार बेवजह की बयानबाजी की जा रही है और गीदड़भभकी दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अपना बयान जारी कर कहा है कि कोई भी पाकिस्तान पर इतनी आसानी से हमला नहीं कर सकता है, क्योंकि उसके पास परमाणु शक्ति है।

    मरियम नवाज का बयान

    बता दें, मरियम ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कोई भी बयान जारी नहीं किया था। उन्होंने पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बयान दिया है।

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ PML-N के प्रमुख नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव मंडरा रहा है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को देश की रक्ष की ताकत दी है।"

    उन्होंने कहा, "कोई भी पाकिस्तान पर इतनी आसानी से हमला नहीं कर सकता, क्योंकि हम एक परमाणु शक्ति हैं। चाहे हमारी कोई भी राजनीतिक संबद्धता क्यों न हो, हमें किसी भी बाहरी आक्रमण के खिलाफ सशस्त्र बलों के पीछे स्टील की दीवार की तरह एकजुट रहना चाहिए।"

    नवाज शरीफ की बेटी ने अपने पिता को दिया परमाणु शक्ति का श्रेय

    मरियम ने कहा, "पाकिस्तान की ताकत उसके शहीदों के बलिदानों से आती है।" उन्होंने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

    हालांकि, नवाज शरीफ ने भी अभी तक पहलगाम हमले की निंदा नहीं की है और न ही इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी की है। डेली एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सूत्रों के हवाले से कहा, "नवाज शरीफ चाहते हैं कि उनकी सरकार दो परमाणु संपन्न देशों के बीच शांति बहाल करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक संसाधनों का उपयोग करे। नवाज आक्रामक रुख अपनाने के इच्छुक नहीं हैं।"

    इससे पहले लंदन से लाहौर लौटते समय पत्रकारों ने पहलगाम हमले पर नवाज शरीफ की टिप्पणी चाही, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस बीच, विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री मूनिस इलाही ने पहलगाम घटना पर चुप रहने के लिए नवाज शरीफ की आलोचना की।

    पाक के पूर्व विदेश मंत्री ने नवाज शरीफ पर साधा निशाना

    उन्होंने ट्वीट कर पूछा, "भारत द्वारा IWT को निलंबित करने और पाकिस्तान के खिलाफ अन्य कठोर कदम उठाने के बाद नवाज शरीफ ने रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है। क्या नवाज-मोदी के हित पाकिस्तान के हितों से ऊपर हैं?"

    इलाही ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की भी आलोचना की, जिन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है। इलाही ने पूछा, "क्या ख्वाजा आसिफ, जो एक 'दफा मंत्री' हैं, उनमें इस महत्वपूर्ण मोड़ पर यह स्वीकार करने की कोई शर्म बची है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है।"

    भारत-पाक तनाव के बीच पीएम मोदी CCPA और CCS की बैठक करेंगे आज, क्यों अहम है यह समिति?