बलूचिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल, मुख्यमंत्री के बाद असेंबली स्पीकर ने भी दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान असेंबली स्पीकर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो (Abdul Quddus Bizenjo) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री जाम कमाल खान अयलानी (Jam Kamal Khan Aylani) ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।