Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान में हमले के पीछे क्या है पाक का नापाक इरादा? अफगान सरकार ने खोली पाकिस्तान की पोल

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 08:55 AM (IST)

    Pak-Afghan Clash: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर अपने आंतरिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। अफगान सरकार ने पाकिस्तान को डूरंड रेखा पर तनाव बढ़ाने के खिलाफ चेतावनी दी है। अफगानिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान की ओर से काबुल में हवाई हमले के जवाब में हुए संघर्ष में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 25 चौकियां जब्त कर ली गईं।

    Hero Image

    अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात (IIA) के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा (Pak-Afghan Clash) पर चल रहा तनाव लगातार सुर्खियों में है। पाकिस्तान हमेशा की तरह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं, अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगान सरकार का कहना है कि अफगानिस्तान पर हमला करने के पीछे पाकिस्तान का बड़ा मकसद है। पाकिस्तान अपने देश में पनप रही अराजकता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ झूठ फैला रहा है।

    अफगान सरकार ने दी चेतावनी

    अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात (IIA) के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से शांति बहाल है और देश विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है। यह प्रगति पाकिस्तान की आंखों में खटक रही है, इसलिए दुरंड रेखा पर तनाव को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    जबीहुल्लाह के अनुसार,

    पाकिस्तान अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान अपनी सुरक्षा का हवाला देकर पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैलाना चाहता है। पड़ोसी मुल्क की यह हरकत शांति को नुकसान पहुंचा रही है। मगर, ध्यान रहे पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

    58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

    बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी गतिविधियों का हवाला देते हुए हवाई हमला किया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी पाक सीमा पर मोर्चा खोल दिया। अफगान सरकार के अनुसार, इस संघर्ष में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 25 पाक चौकियों पर भी कब्जा कर लिया गया है। वहीं, पाक सरकार ने सिर्फ 23 सैनिकों की मौत की बात कबूली है।

    यह भी पढ़ें- 'गाजा युद्ध समाप्त हुआ', ट्रंप बोले- जल्द कैदियों की अदला-बदली करेंगे इजरायल और हमास