Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: कार्यवाहक पीएम काकर करेंगे देश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा, शीर्ष समिति की बुलाई बैठक

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 12:29 PM (IST)

    National Apex Committee Meeting पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर (Pakistans Caretaker Prime Minister Anwaar-ul-Haq Kakar) ने देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय सर्वोच्च समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक मस्तुंग हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बैठक इस्लामाबाद में होगी और इसमें नागरिक और सैन्य शीर्ष के अधिकारी भाग लेंगे।

    Hero Image
    पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर (फोटो क्रेडिट: X/@anwaar_kakar)

    एएनआई, इस्लामाबाद। बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले के बाद देश में खलबली मची हुई है। इस हमले को देखते हुए पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने एक बैठक बुलाई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री  देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय सर्वोच्च समिति की बैठक बुलाई है। एआरवाई न्यूज की ने यह जानकारी दी। यह बैठक इस्लामाबाद में होगी और इसमें नागरिक और सैन्य शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कार्य योजना की प्रगति के साथ-साथ देश में समग्र कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

    इसके अलावा, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख प्रतिभागियों को कानून-व्यवस्था की स्थिति और देश से आतंकवादियों के सफाए के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू करने पर भी चर्चा करेंगे।

    सेना आतंकवाद को खत्म करने लिए चला रही अभियान 

    एआरवाई न्यूज ने सेना की मीडिया विंग के हवाले से बताया कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर ने पुष्टि की कि आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान सशस्त्र बलों का अभियान निरंतर जारी रहेगा और वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक देश से आतंकवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता।

    एआरवाई न्यूज ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना प्रमुख ने बलूचिस्तान पुलिस और कानून प्रवर्तन कर्मियों की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने उनके परिवारों को समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया और जोर देकर कहा कि आतंकवादियों, उनके समर्थकों और मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मस्जिद के पास बम धमाका, 52 लोगों की मौत; 50 घायल

    यह भी पढ़ें- आत्मघाती हमले में 52 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान में दो और बम धमाके, मस्जिद की छत ढही; अब तक चार शव बरामद