Pakistan: पाकिस्तान में आसमान से बरस रही 'मौत', पंजाब प्रांत में मूसलधार बारिश से 24 घंटे में 63 की मौत
भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 63 लोगों की जान चली गई। पंजाब में गुरुवार को आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी। इस दौरान 300 लोग घायल भी हो गए। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। अधिकतर मौतें लाहौर फैसलाबाद ओकारा साहीवाल पाकपट्टन और चकवाल में हुई हैं।

एएनआई, लाहौर। भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 63 लोगों की जान चली गई। पंजाब में गुरुवार को आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी।
मरने वालों की संख्या बढ़कर 124
इस दौरान 300 लोग घायल भी हो गए। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है। अधिकतर मौतें लाहौर, फैसलाबाद, ओकारा, साहीवाल, पाकपट्टन और चकवाल में हुई हैं। इन इलाकों में 125 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे प्रभावित क्षेत्र चकवाल रहा।
पिछले 10 घंटों के दौरान चकवाल जिले में 423 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही देश भर में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की थी। रावलपिंडी, चकवाल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।
पंजाब की सीएम ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि उन्होंने सायरन और घोषणाओं के माध्यम से जनता को सचेत करने के निर्देश जारी किए हैं। लोगों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।
रावलपिंडी में छुट्टी की भी घोषणा
नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बिजली लाइनों आदि से दूर रहने की सलाह दी गई है। जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रावलपिंडी में गवालमंडी और कट्टारियन पुलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रावलपिंडी में छुट्टी की भी घोषणा की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।