Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zombie Virus: घातक महामारी फैला सकते हैं जोंबी वायरस, बर्फ की चोटियों के नीचे दबे खतरे को लेकर वैज्ञानिकों ने किया आगाह

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 05:00 AM (IST)

    वैज्ञानिकों ने आर्कटिक और अन्य स्थानों पर बर्फ की चोटियों के नीचे दबे वायरस से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा है कि आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से जोंबी वायरस निकल सकते हैं और इससे एक भयावह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल शुरू हो सकता है। इस बात से कई वैज्ञानिकों न सहमति जताई है।

    Hero Image
    बर्फ की चोटियों के नीचे दबे खतरे को लेकर वैज्ञानिकों ने किया आगाह

    द गार्जियन। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में न जाने कितने ही लोगों ने अपनी जान गवां दी। वहीं, अब वैज्ञानिकों ने आर्कटिक और अन्य स्थानों पर बर्फ की चोटियों के नीचे दबे वायरस से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने कहा है कि आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से जोंबी वायरस निकल सकते हैं और इससे एक भयावह वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल शुरू हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फ पिघलने से खतरा बढ़ा

    बता दें कि पर्माफ्रॉस्ट पृथ्वी की सतह पर या उसके नीचे स्थायी रूप से जमी हुई परत है। इसमें मिट्टी, बजरी और रेत होती है, जो आमतौर पर बर्फ से एक साथ बंधी होती है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ते तापमान के कारण जमी हुई बर्फ पिघलने लगी है, जिससे खतरा बढ़ गया है। इन वायरस से जुड़े खतरों को बेहतर ढंग से समझने के लिए, एक वैज्ञानिक ने पिछले साल साइबेरियाई पर्माफ्रॉस्ट से लिए गए नमूनों से उनमें से कुछ पर अध्ययन किया और नीचे दबे वायरस के बारे में बताया। उनके मुताबिक, आर्कटिक में मिले वायरस जमे हुए हजारों साल बिता चुके हैं।

    ऐसे वायरल मनुष्य को संक्रमित करने की रखते हैं क्षमता

    ऐक्स-मार्सिले विश्वविद्यालय के आनुवंशिकीविद् जीन-मिशेल क्लेवेरी ने कहा कि फिलहाल, महामारी के खतरों का विश्लेषण उन बीमारियों पर केंद्रित है जो दक्षिणी क्षेत्रों में उभर सकती हैं और फिर उत्तर में फैल सकती हैं। इसके विपरीत, एक ऐसे प्रकोप पर बहुत कम ध्यान दिया गया है जो उभर सकता है सुदूर उत्तर और फिर दक्षिण की यात्रा - और मेरा मानना ​​है कि यह एक भूल है। वहां ऐसे वायरस हैं जो मनुष्यों को संक्रमित करने और एक नई बीमारी का प्रकोप शुरू करने की क्षमता रखते हैं।

    हमें मानना होगा कि आने वाले समय में होगा खतरा

    इसके अलावा, रॉटरडैम में इरास्मस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिक मैरियन कूपमैन्स ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि हम नहीं जानते कि पर्माफ्रॉस्ट में कौन से वायरस छिपे हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि एक वास्तविक जोखिम है कि कोई रोग फैलने में सक्षम हो सकता है, जैसे कि पोलियो का एक प्राचीन रूप। हमें ये मानकर चलना होगा कि ऐसा कुछ हो सकता है।