Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम अमेरिकी राष्ट्रपति के शुक्रगुजार...', ट्रंप के तंज के बाद नरम पड़े जेलेंस्की; US का जताया आभार

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 02:23 AM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का विश्वास जीतने की कोशिश की है, खासकर रूस के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए। ट्रंप ने यूक्रेन द्वारा आभार व्यक्त न करने की बात कही थी, जिसके जवाब में जेलेंस्की ने अमेरिका और ट्रंप के प्रति आभार जताया। अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए 28 सूत्रीय शांति प्रस्ताव पेश किया है, जिस पर जिनेवा में चर्चा चल रही है और यूक्रेन की प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है।

    Hero Image

    ट्रंप के तंज के बाद नरम पड़े जेलेस्की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का भरोसा जीतने की कोशिश की। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया, जब रूस के साथ जंग खत्म करने के लिए जिनेवा में जरूरी बातचीत के बीच अमेरिकी नेता ने कीव पर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था पहले अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा था कि यूक्रेन की लीडरशिप ने हमारी कोशिशों के लिए कोई शुक्रिया नहीं जताया। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के प्लान का जिक्र करते हुए कहा।

    नरम पड़े जेलेंस्की

    ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप यूक्रेन पर कभी नाराज रहते हैं, तो कभी नरम रवैया अपनाते हैं। ट्रंप के इस पोस्ट के कुछ समय बाद ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से एक्स पर एक पोस्ट की गई। इस पोस्ट में लिखा गया कि यूक्रेन यूनाइटेड स्टेट्स का, हर अमेरिकन दिल का और व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रगुजार है, उस मदद के लिए जो जैवलिन से शुरू होकर यूक्रेन की जानें बचा रही है।

    वहीं, यूक्रेन की सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी रुस्तम उमरोव ने कहा कि दस्तावेजों का मौजूदा वर्जन हालांकि, मंजूरी के आखिरी कदम पर है। यह पहले ही यूक्रेन की अधिकतर आवश्यकताओं को दर्शाता है।

    अमेरिका के शांति प्रस्ताव पर मंथन जारी

    गत दिनों अमेरिका की ओर से रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए लिए 28 प्वाइंट्स शांति प्रस्ताव पेश किया गया था। इसपर जिनेवा में चर्चा चल रही है।

    शुरुआत में यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि ये प्रस्ताव रूस की ओर झुका हुआ है। हालांकि, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों की बैठक के बाद नए संशोधित प्रस्ताव में यूक्रेन के अधिकांश प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है।