Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- यूक्रेनी अनाज पर EU के आयात प्रतिबंध का विस्तार अस्वीकार्य

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 07:04 AM (IST)

    Russia-Ukraine War जेलेंक्सी का बयान रूस द्वारा काला सागर के माध्यम से यूक्रेनी बंदरगाहों से अनाज के सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने वाले सौदे को नवीनीक ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूक्रेनी अनाज पर यूरोपीय संघ के आयात प्रतिबंध का विस्तार अस्वीकार्य: जेलेंस्की

    कीव, एजेंसी: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को स्थानीय किसानों की सुरक्षा के लिए यूक्रेनी अनाज पर प्रतिबंध बढ़ाने के यूरोपीय संघ के किसी भी कदम को 'अस्वीकार्य' करार दिया। प्रतिबंधों का कोई भी विस्तार पूरी तरह से अस्वीकार्य और स्पष्ट रूप से एंटी यूरोपियन है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 15 सितंबर को यूक्रेनी अनाज पर मौजूदा प्रतिबंध समाप्त होने के बाद यूरोप 'अपने दायित्वों को पूरा करेगा'।

    यूरोपीय संघ से प्रतिबंध बढ़ाने का किया गया था आग्रह

    पिछले हफ्ते, यूक्रेन के यूरोपीय पड़ोसी देशों ने यूरोपीय संघ से अनाज आयात प्रतिबंध को साल के अंत तक बढ़ाने का आग्रह किया था, इस डर के बीच कि यूक्रेनी आपूर्ति के कारण स्थानीय किसानों को नुकसान होगा। जून में, ब्रुसेल्स पोलैंड, बुल्गारिया, हंगरी, स्लोवाकिया और रोमानिया को सितंबर तक यूक्रेन से अनाज के आयात को प्रतिबंधित करने की अनुमति देने पर सहमत हुआ।

    जेलेंक्सी का बयान रूस द्वारा काला सागर के माध्यम से यूक्रेनी बंदरगाहों से अनाज के सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने वाले सौदे को नवीनीकृत करने से इनकार करने के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा किए गए समझौते के उल्लंघन में पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण उसके निर्यात में बाधा आ रही है।