Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: पाकिस्तान पर मेहरबान यूनुस सरकार, एक और पाक एयरलाइन की दे दी हरी झंडी

    बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदकियों का एक और उदाहरण सामने आया है। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान की एक और एयरलाइन को दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। गत फरवरी में फ्लाई जिन्ना को कराची और ढाका के बीच सीधी उड़ान संचालित करने की मंजूरी मिली थी।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 20 May 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    एक और पाकिस्तानी एयरलाइन को यूनुस सरकार की हरी झंडी (सांकेतिक तस्वीर)

     आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदकियों का एक और उदाहरण सामने आया है। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान की एक और एयरलाइन को दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान संचालित करने की हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत फरवरी में भी दी गई थी जिम्मेदारी

    गत फरवरी में फ्लाई जिन्ना को कराची और ढाका के बीच सीधी उड़ान संचालित करने की मंजूरी मिली थी। बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पाकिस्तान की निजी एयरलाइन एयर सियाल को ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ान संचालित करने की अनुमति दी है।

    पहले कर दिया था संचालन बंद

    पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस दोनों देशों के बीच उड़ानें संचालित करती थी, जिसने घाटे के चलते 2018 में इस मार्ग पर अपनी उड़ानों को बंद कर कर दिया था। बता दें कि गत अगस्त में शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद गठित अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को बढ़ा रही है

    यूएन के बाहर अवामी समर्थकों का प्रदर्शन

    बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग के समर्थकों ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने अवामी लीग पर लगे प्रतिबंध को हटाने और बांग्लादेश में लोकतंत्र को बहाल करने की दिशा में कदम उठाने की मांग की है।

    बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत को जमानत

    बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया को मंगलवार को ढाका की एक अदालत ने जमानत दे दी। यह मामला जुलाई में आंदोलन के दौरान हत्या के प्रयास से जुड़ा है। एक फिल्म में शेख हसीना की भूमिका निभाने वाली फारिया को सोमवार को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।