Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूथी विद्रोहियों ने कहा किंग खालिद एयरबेस पर सटीक ड्रोन हमला, सऊदी अरब बोला- विफल किया

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 01:06 PM (IST)

    ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने एक बयान में कहा है कि उन्‍होंने सऊदी के किंग खालिद एयरबेस पर सटीक हमले को अंजाम दिया है। वहीं सऊदी का कहना उसने समय रहते ही इस हमले को नाकाम कर दिया है।

    Hero Image
    हूथियों का सऊदी अरब के एयरबेस पर हमला

    सना (आइएएनएस)। यमन के हूथी विद्रोहियों ने कहा है कि उन्‍होंने सऊदी अरब के किंग खालिद एयर बेस पर ड्रोन से हमले को अंजाम दिया है। ये हवाई अड्डा शामिस मुशेत शहर के दक्षिण में स्थित है। हूथी विद्रोहियों की तरफ से ये भी कहा गया है कि ये हमला एक दम सटीक निशाने पर किया गया है। विद्रोहियों के प्रवक्‍ता येहया सरेआ ने ये बयान रविवार को हूथियों द्वारा चलाए जा रहे टीवी नेटवर्क अल मसीरहा पर दिया है। हालांकि शिन्‍हुओ न्‍यूज एजेंसी ने सऊदी अरब के टीवी नेटवर्क अल अरेबिया के रिपोर्टर के हवाले से बताया है कि सऊदी और उनके सहयोगियों ने इस ड्रोन का हमले से पूर्व ही पता लगा लिया था और इसको समय रहते मार गिराया गया। उन्‍होंने कहा है कि ये हमला रविवार की सुबह खामिस मुशेत की तरफ किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हूथियों की तरफ से ये हमला ओमारी हाई लेवल डेलिगेशन के यमन की राजधानी सना पहुंचने के एक दिन बाद किया गया है। अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीतिक स्‍तर पर इस डेलिगेशन के जरिए संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा दोनों पक्षों के बीच सीजफायर कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए हूथियों से भी हथियार डालने और सीजफायर करने की अपील की जाएगी। आपको बता दें कि ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों ने सऊदी के समर्थन वाली यमन सरकार के तेल से भरे प्रांत मारिब पर हमला कर उसको अपने नियंत्रण में ले लिया था। इसकी वजह से यहां से करीब 20 लाख लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा था। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इसके प्रति चेतावनी देते हुए इसको एक बड़ी मानवीय चुनौती करार यिा था। हूथियों ने शनिवार को एक गैस स्‍टेशन पर भी हमला किया था जिसमें 17 लोग मारे गए थे।