Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Houthi Attack: लाल और भूमध्य सागर में नहीं थम रहा हूती विद्रोहियों का आतंक, अब तेल टैंकर समेत तीन पोत को बनाया निशाना

    यमन के हूती ने लाल सागर और भूमध्य सागर में एक तेल टैंकर समेत तीन पोत को निशाना बनाया है।नवंबर से अब तक हुए दर्जनों हमले में हूती दो पोत डुबा चुके हैं और एक अन्य को जब्त कर लिया है। तीन नाविकों की हत्या कर हूती ने पोत मालिकों को स्वेज नहर व्यापार शार्टकट मार्ग नहीं अपनाने के लिए बाध्य कर दिया है जिससे विश्व व्यापार प्रभावित हुआ है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 16 Jul 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    यमन के हूती ने तेल टैंकर समेत तीन पोत को बैलिस्टिक मिसाइलों से बनाया निशाना। फाइल फोटो।

    रायटर, सना। यमन के हूती ने लाल सागर और भूमध्य सागर में एक तेल टैंकर समेत तीन पोत को बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और विस्फोटक भरी नौकाओं से निशाना बनाया। हूती के सैन्य प्रवक्ता याहया सारी ने कहा कि हूती का सैन्य अभियान शनिवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर खान यूनिस पर इजरायल के हवाई हमले का जवाब था। इजरायली हमले में 90 फलस्तीनी मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर से अब तक दो पोत डुबा चुके हैं हूती

    नवंबर से अब तक हुए दर्जनों हमले में हूती दो पोत डुबा चुके हैं और एक अन्य को जब्त कर लिया है। तीन नाविकों की हत्या कर हूती ने पोत मालिकों को स्वेज नहर व्यापार शार्टकट मार्ग नहीं अपनाने के लिए बाध्य कर दिया है, जिससे विश्व व्यापार प्रभावित हुआ है।

    अमेरिका ने की पुष्टि

    टीवी से दिए गए भाषण में याहया सारी ने कहा कि हूती ने लाल सागर में बेंटले एल रिफाइंड प्रोडक्ट कैरियर और चियोस लायन तेल टैंकर को निशाना बनाया है। अमेरिकी सेंट्रल कमान ने सोमवार को देर रात इन हमलों की पुष्टि की और कहा कि किसी तरह की क्षति नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ेंः

    'राज्यपाल के खिलाफ न करें अपमानजनक टिप्पणी...', मानहानि मामले में कलकत्ता HC ने दी सीएम ममता को हिदायत