Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे जहाज को किया हाइजैक, इजरायल से जोड़ा लिंक; कहा- पहले ही दी थी चेतावनी

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 09:57 AM (IST)

    हूती ने बयान जारी कर कहा कि उसने सागर में एक इजरायली जहाज जब्त कर लिया है। समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जहाज के चालक दल के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं। तेहरान के सहयोगी हूती ने हाल ही में गाजा पट्टी में लड़ रहे फलस्तीनी हमास आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर हमले भी किए थे।

    Hero Image
    Israel Hamas War यमन के हूती विद्रोहियों ने जहाज जब्त किया।

    रायटर्स, जेरूसलम। Israel Hamas War इजरायल-हमास युद्ध लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इजरायली सेना अब गाजा में घुसकर हमास आतंकियों का खात्मा कर रही है। इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक जहाज को इजरायल का बताकर दक्षिणी लाल सागर में हाइजैक कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल ने दावों का किया खंडन

    उधर, इजरायल ने रविवार को कहा कि यह जहाज (Houthi rebels hijacked ship) हमारा नहीं है और एक ब्रिटिश स्वामित्व वाले और जापानी संचालित मालवाहक जहाज है। इजरायल ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए आतंकवाद का ईरानी कृत्य बताया। 

    हूती ने पहले ही दी थी जहाज जब्त करने की चेतावनी

    उधर हूती ने बयान जारी कर कहा कि उसने सागर में एक इजरायली जहाज जब्त कर लिया है। समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जहाज के चालक दल के साथ इस्लामी सिद्धांतों और मूल्यों के अनुसार व्यवहार कर रहे हैं।

    बता दें कि तेहरान के सहयोगी हूती ने हाल ही में गाजा पट्टी में लड़ रहे फलस्तीनी हमास आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर लंबी दूरी की मिसाइल और ड्रोन हमले भी किए थे। 

    स्थिति पर अमेरिका की नजर 

    इससे पहले रविवार को हूती ने कहा था कि इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनके द्वारा संचालित या इजरायली ध्वज वाले सभी जहाजों को निशाना बनाया जा सकता है।

    पिछले हफ्ते, हूती नेतृत्व ने कहा कि उनकी सेनाएं इजरायल पर और हमले करेंगी और वे लाल सागर में इजरायली जहाजों को निशाना बना सकते हैं। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर रख रहा है।