Wine के शहर से बर्फीले पहाड़ों से घिरे एयरपोर्ट तक... वो 196 किलोमीटर लंबा रूट, जिस पर होते हैं सबसे ज्यादा टर्बुलेंस, मगर क्यों?
क्या आपने कभी प्लेन में सफर करते हुए विमान को हिचकोले खाते या झटका लगते महसूस किया है? इसे टर्बुलेंस कहते हैं। ये एक बेहद ही सामान्य घटना है। हर साल फ्लाइट के कुछ ऐसे रूट की लिस्ट बनाई जाती है जिन पर सबसे ज्यादा टर्बुलेंस महसूस होता है। साल 2024 के लिए 196 किलोमीटर लंबे मेंडोजा-सैंटियागो रूट को सबसे ज्यादा टर्बुलेंस वाले रूट में शामिल किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हवाई जहाज में सफर करने वाले लोगों के लिए टर्बुलेंस एक बहुत की कॉमन घटना है। इस शब्द का इस्तेमाल उस परिस्थिति के लिए किया जाता है, जब अचानक किसी वजह से विमान हिचकोले खाने लगता है या विमान में बैठे लोगों को झटके लगते हैं।
आम तौर पर विमान में टर्बुलेंस महसूस होने की वजह पहाड़, तूफान या जेट स्ट्रीम करेंट होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी रेंज साल 2024 के लिए सबसे ज्यादा टर्बुलेंस वाला फ्लाइट रूट की वजह बन गया है।
मेंडोजा-सैंटियागो रूट पर ज्यादा टर्बुलेंस
साउथ अमेरिका में एंडीस और एशिया में हिमालय टॉप 10 टर्बुलेंस रूट की अहम वजह हैं। दुनिया के सबसे बड़े 550 एयरपोर्ट को कनेक्ट करने वाले करीब 10 हजार रूट का विश्लेषण करने के बाद सामने आया है कि टर्बुलेंस का सबसे अधिक खतरा 196 किलोमीटर लंबे मेंडोजा-सैंटियागो रूट पर है।
The 2024 rankings of the most turbulent routes are out! Winners by region:
🥇 South America: Mendoza (MDZ) - Santiago (SCL)
🥇 North America: Albuquerque (ABQ) - Denver (DEN)
🥇 Europe: Nice (NCE) - Geneva (GVA)
🥇 Asia: Kathmandu (KTM) - Lhasa (LXA)
— turbli (@TurbliForecast) January 8, 2025
ये यात्रा वाइन, ओलिव ऑइल और आउटडोर एक्टिविटी के लिए फेमस अर्जेंटीना के मेंडोजा क्षेत्र से शुरू होती है। इसके बाद यह एंडीज के ऊपर से पश्चिम की ओर उड़कर चिली की राजधानी सैंटियागो तक जाती है, जो बर्फीली एंडियन चोटियों और चिली के कोस्टल रेंज से घिरी एक घाटी में स्थित है।
क्लियर एयर टर्बुलेंस की भी संभावना
- साल 2024 को आधिकारिक तौर पर सबसे गर्म साल घोषित कर दिया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हालिया मौसम से जुड़ी कुछ घटनाएं इसी वजह से हुई हैं। लॉस एंजेलिस में लगी आग इसका उदहरण है।
- तापमान के बढ़ने से क्लियर एयर टर्बुलेंस की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है, जो काफी तेजी से आती हैं और संभलने का मौका भी नहीं देती। इन घटनाओं के बढ़ने के बावजूद ऐसा नहीं कहा जा सकता कि विमानों से सफर करना सुरक्षित नहीं है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विमान में अजीबोगरीब हरकतें
विमान से सफर करने वाले पैसेंजर की अजब-गजब हरकतें अक्सर सुर्खियां बन जाती हैं। हाल ही में जेट ब्लू से सफर कर रहे यात्री को इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में एक आदमी मगरमच्छ की खोपड़ी के साथ पकड़ा गया।
दुबई से लौट रही एक महिला के पास जर्मनी में 90 किलो लग्जरी चॉकलेट मिली। आयरिश एयरलाइन में उड़ान में बाधा डालने वाले एक व्यक्ति पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें: उड़ान के दौरान फ्लाइट में क्यों लगते हैं झटके, कितना खतरनाक हो सकता है इन-फ्लाइट टर्बुलेंस?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।