Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद पर आखिर कौन लेगा नैंसी पेलोसी की जगह, ताइवान यात्रा को लेकर सुर्खियों में रहीं

    By AgencyEdited By: Ramesh Mishra
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:59 PM (IST)

    Nancy Pelosi News नैंसी ने प्रतिनिधि सभा में कहा कि अध्यक्ष पद की दावेदारी से पीछे हटने से नई पीढ़ी के नेताओं को मौका मिलेगा। नैंसी ने सदन में कहा कि उन्होंने करीब दो दसक तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद यह फैसला किया है।

    Hero Image
    US कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद पर आखिर कौन लेगा नैंसी पेलोसी की जगह । एजेंसी।

    वाशिंगटन, एजेंसी। ताइवान यात्रा के दौरान चर्चा में रही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा है कि वह नई कांग्रेस में अपने पद पर नहीं रहेंगी। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा यानी निचले सदन में रिपब्लिकन पार्टी की जीत से डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत समाप्‍त हो गया है। नैंसी ने प्रतिनिधि सभा में कहा कि अध्यक्ष पद की दावेदारी से पीछे हटने से नई पीढ़ी के नेताओं को मौका मिलेगा। नैंसी ने सदन में कहा कि उन्होंने करीब दो दशक तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेमोक्रेट्स नई कांग्रेस के लिए अपने नेता का चुनाव करेंगे

    नैंसी के इस ऐलान के बाद अमेरिका में सियासत तेज हो गई है। अब अगले वर्ष डेमोक्रेट्स नई कांग्रेस के लिए अपने नेता का चुनाव करेंगे। यह माना जा रहा है कि न्‍यूयार्क के हकीम जेफरीज नैंसी पेलोसी का स्‍थान ले सकते है। नैंसी के साथ प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्‍य दो नेताओं में स्‍टेनी होयर और जिम क्‍लाइबर्न ने भी इस तरह की दावेदारी से इन्‍कार किया है। होयर ने भी पत्र लिख कर अपनी पार्टी को बताया है कि वह अगली कांग्रेस का नेतृत्‍व करने की स्थिति नहीं तलाश कर रहे हैं।

    वर्ष 2007 में प्रतिनिधि सभा की पहली मह‍िला अध्‍यक्ष थीं नैंसी

    बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी वर्ष 2007 में प्रतिनिधि सभा की पहली मह‍िला अध्‍यक्ष थीं। उस वक्‍त वह कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्‍व कर रही थी। तीन दशक से अधिक समय से वह सेन फ्रांसिस्‍को का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि वह सेन फ्रांसिस्‍को का प्रतिनिधित्‍व करती रहेंगी। हाल में नैंसी इस लिए सुर्खियों में रही, क्‍योंकि उनके घर पर घुसपैठिए ने हमला किया था। इस हमले में उनके पति को निशाना बनाया गया था।

    ताइवान यात्रा के समय अंतरराष्‍ट्रीय जगत में सुर्खियों में आईं

    इसके पूर्व वह ताइवान की यात्रा के समय अंतरराष्‍ट्रीय जगत में सुर्खियों में थी। चीन के तमाम धमकियों के बावजूद उन्‍होंने ताइवान की यात्रा की थी। युद्ध के दौरान वह यूक्रेन की राजधानी कीव भी गई थीं। कीव में नैंसी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। नैंसी इजरायल की बड़ी समर्थक हैं।