Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उज्ज्वला वेमुरु कौन थीं? तेलुगु महिला की ऑस्ट्रेलिया में ट्रैकिंग के दौरान झरने में गिरने से हुई मौत

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 04:14 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय उज्ज्वला वेमुरु की ऑस्ट्रेलिया में ट्रेकिंग के दौरान झरने में गिरने से मौत हो गई। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड में यानबाकूची फॉल्स लैमिंगटन नेशनल पार्क में ट्रेकिंग कर रही थीं जब यह घटना हुई। पेशे से डॉक्टर उज्ज्वला वेमुरु मूल रूप से आंध्र प्रदेश की कृष्णा जिले की रहने वाली थीं। वो महज 23 साल की थीं।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय उज्ज्वला वेमुरु की ऑस्ट्रेलिया में ट्रेकिंग के दौरान झरने में गिरने से मौत हो गई।

    ऑनलाइन डेस्क, सिडनी। आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय उज्ज्वला वेमुरु की ऑस्ट्रेलिया में ट्रेकिंग के दौरान झरने में गिरने से मौत हो गई। वह मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड में यानबाकूची फॉल्स, लैमिंगटन नेशनल पार्क में ट्रेकिंग कर रही थीं, जब यह घटना हुई। पेशे से डॉक्टर उज्ज्वला वेमुरु मूल रूप से आंध्र प्रदेश की कृष्णा जिले की रहने वाली थीं। वो महज 23 साल की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में बॉन्ड विश्वविद्यालय से एमबीबीएस पूरा करने के बाद उज्ज्वला अपने दोस्तों के साथ रॉयल ब्रिस्बेन महिला अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार, उज्ज्वला के माता-पिता वेमुरू वेंकटेश्वर राव और मैथिली कई साल पहले ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे। ऑस्ट्रेलिया में जन्मी उज्ज्वला ने आंध्र प्रदेश में अपनी पैतृक जड़ों के साथ संबंध बनाए रखा।

    बताया जा रहा है कि उज्ज्वला के कैमरे का तिपाई गिर गया था, जिसे निकालते वक्त वह फिसल गई और एक ढलान से 10 मीटर नीचे गिर गई, इसके बाद फिर एक और 10 मीटर वाटरहोल में वो नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर छह घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव निकाला गया। खबरों के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए आंध्र के उंगुतुरु मंडल के एलुकापाडु में उनके दादा-दादी के घर लाया जा रहा है।