Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO On Heatwave: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा - मानव अस्तित्व के लिए खतरनाक है ये हीटवेव, जलवायु परिवर्तन पर जल्द हो कार्रवाई

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:02 AM (IST)

    यूरोप के उत्तरी हिस्सों में लगातार भीषण गर्मी की खबरें आ रही है। वह भी ऐसे समय में जब यूरोप के दक्षिण-पूर्व में भीषण जंगली आगें भड़की हुई हैजिनके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई है और हज़ारों लोगों को उनके घरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

    Hero Image
    ब्रिटेन में 40 डिग्री सेल्सियस के पार तापमान (फाइल इमेज)

    कोपेनहेग, एजेंसी। ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, पुर्तगाल, इटली और टर्की में गर्मी ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्पेन और फ्रांस के जंगलों में आग लगने से तापमान और बढ़ रहा है। गर्मी से बीते दिनों हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी ने ट्रेनों के पहिए तक पीघला दिए हैं। गर्मी से रेलवे सिग्नल पिघल रहे हैं तो कहीं रेलवे ट्रैक फैल रहा है। जिससे ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरोपीय क्षेत्र में हीटवेव जारी है, जिससे जंगल में आग लग रही है और उच्च तापमान रिकॉर्ड हो रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने क्षेत्रीय सरकारों से पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने का आग्रह किया है।

    डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैंस क्लूज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'सरकारों को जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक पेरिस समझौते को लागू करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति और वास्तविक नेतृत्व का प्रदर्शन करने की जरूरत है।'

    अबतक 1700 लोगों की मौत

    क्लूज के मुताबिक, स्पेन और पुर्तगाल में लू की वजह से अब तक 1,700 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हीटवेव के कारण लगी आग दक्षिणी यूरोप से लेकर उत्तर में स्कैंडिनेविया तक फैल गई है।

    उन्होंने कहा, इस हफ्ते, 'चिलचिलाती गर्मी का मौसम मुश्किल से कम हुआ है,' लंदन में आग ने 41 घरों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा 'इस सप्ताह की घटनाएं जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पैन-यूरोपीय कार्रवाई की सख्त आवश्यकता की ओर इशारा करती हैं। हमारे समय का यह व्यापक संकट है जो व्यक्तिगत स्वास्थ्य और मानवता के अस्तित्व दोनों के लिए खतरा है।'

    डब्ल्यूएचओ ने जारी किए दिशानिर्देश

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के मार्गदर्शन में सभी के लिए बुनियादी कदमों की सिफारिश की गई है, जिसमें रात के दौरान भी यथासंभव गर्मी से बचना शामिल है।

    नागरिकों से शारीरिक गतिविधि से बचने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बच्चों और जानवरों को घर के बाहर पार्क किए गए वाहनों में न छोड़ा जाए। दिशानिर्देशों में यह भी सलाह दी गई है कि यदि कोई किसी पुरानी बिमारी से पीड़ित है या कोई दवाएं ले रहा है तो चिकित्सकीय सलाह अवश्य  लें।

    संयुक्त राष्ट्र के विश्व मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) के अनुसार, ब्रिटेन ने मंगलवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर अपना अब तक का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया। अगले सप्ताह के मध्य तक तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद के साथ, WMO ने चेतावनी दी कि 2060 के दशक में हीटवेव और अधिक बार आएगी।

    comedy show banner