कौन हैं भारत के आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड, जिन्हें पोप फ्रांसिस ने बनाया कार्डिनल; PM मोदी ने बताया गर्व का पल
भारत के आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल बनाने का फैसला किया है। कूवाकाड के साथ टॉप कैथोलिक पादरी की मौजूदगी में सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित एक समारोह में दुनिया भर के 20 अन्य पुजारियों को कार्डिनल के रूप में शामिल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूवाकाड को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा भारत के लिए बेहद गर्व की बात है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के आर्क बिशप जॉर्ज कूवाकड को पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल बनाने का फैसला किया है। कूवाकाड के साथ, टॉप कैथोलिक पादरी की मौजूदगी में सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित एक समारोह में दुनिया भर के 20 अन्य पुजारियों को कार्डिनल के रूप में शामिल किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कूवाकाड को लेकर एक्स' पर एक पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा, 'यह भारत के लिए बेहद गर्व की बात है कि आर्कबिशप जॉर्ज कूवाकाड को परमपावन पोप फ्रांसिस की तरफ से कार्डिनल बनाया जाएगा।'
कौन हैं जॉर्ज जैकब कूवाकाड
अब आपको जॉर्ज जैकब कूवाकाड के बारे में बताते हैं, आखिर वो हैं कौन? जॉर्ज जैकब कूवाकाड केरल के चंगनास्सेरी आर्चडियोज से संबंधित हैं। फिलहाल वह छठे कार्डिनल हैं, जो कैथोलिक चर्च के पदानुक्रम में भारतीय प्रतिनिधित्व के लिए एक बड़ा बढ़ावा है।
कूवाकाड का जन्म 11 अगस्त 1973 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था। रिपोर्टों में दी गई जानकारी के अनुसार, वह 2004 में एक पुजारी के रूप में कैथोलिक पादरी में शामिल हुए और पोंटिफिकल एक्लेसिस्टिकल अकादमी में राजनयिक सेवा में ट्रेनिंग लेने के लिए चले गए।
कूवाकाड ने 2006 में शुरू किया राजनयिक करियर
कूवाकाड ने 2006 में अल्जीरिया में अपोस्टोलिक ननशियाचर में कैथोलिक चर्च के अंदर अपने राजनयिक करियर की शुरुआत की। कूवाकाड ने अब तक के करियर में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, उन्होंने 2009 से 2012 तक दक्षिण कोरिया में ननशियाचर के सचिव के रूप में और 2012 से 2014 तक ईरान में इसी तरह के कार्यभार के साथ कार्य किया है।
फिर 2014 से 2020 तक उन्होंने लैटिन अमेरिका में सेवा की। पहले 2018 तक कोस्टा रिका में ननशियाचर के परामर्शदाता के रूप में और फिर 2018 से 2020 तक वेनेज़ुएला में परामर्शदाता के रूप में कार्य किया।
कूवाकाड ने आर्कबिशप का पद भी संभाला
2020 से, वह होली सी राज्य के सचिवालय में तैनात हैं और दुनिया भर में पोंटिफ की यात्राओं के संगठन की देखरेख कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने तुर्की में निसिबिस के आर्कबिशप का पद भी संभाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।