Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर इन, जज आउट... नेपाल में अब कुर्सी के लिए मारा-मारी, अंतरिम PM पर फंसा पेच

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    काठमांडू में नेपाल सेना मुख्यालय के बाहर जेन-जेड गुटों में झड़प हुई जब अंतरिम नेता चुनने की बातचीत चल रही थी। प्रधानमंत्री पद से केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद यह पद खाली है। बलेंद्र शाह बालेन सुशीला कार्की और कुलमान घिसिंग जैसे नाम पीएम पद की दौड़ में हैं लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

    Hero Image
    नेपाल में पीएम पद को लेकर फंसा पेंच।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। काठमांडू में नेपाल सेना के मुख्यालय के बाहर बुधवार शाम को अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे जेन-जेड गुटों के झड़प हो गई। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब अंतरिम नेता चुने जाने के लिए बातचीत का दौर जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से यह पद खाली है। नेपाल में पीएम पद के लिए तीन नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। पहला काठमांडू के मेयर और रैपर बलेंद्र शाह बालेन, दूसरा पू्र्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की और तीसरा बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग।

    पीएम की रेस में कौन आगे?

    पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के बाद, कुलमान घिसिंग नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जेन जेड' सूत्रों ने एक बयान में कहा कि कुलमान घिसिंग को नेपाल में अंतरिम मंत्रिमंडल का नेतृत्व करना चाहिए।

    कुलमान घिसिंग नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। देश के बिजली बोर्ड के पूर्व प्रमुख रहे घिसिंग ने काठमांडू घाटी में लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती की समस्या को खत्म करने के लिए व्यापक पहचान हासिल की थी।

    25 नवंबर 1970 को रामेछाप के बेथान में जन्मे घिसिंग ने भारत के जमशेदपुर में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में नेपाल के पुलचौक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अपने लीडरशिप स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए एमबीए की पढ़ाई भी की।

    अभी तक तय नहीं हो पाया कोई नाम

    इस रेस में धरान के मौजूदा मेयर, हरका राज संपंग राय उर्फ ​​हरका संपंग भी इस रेस में शामिल हैं। लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ था, जबकि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और सेना प्रमुख के बीच बातचीत चल रही थी। इस बीच राष्ट्रपति ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वे समाधान खोजने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

    आपस में ही भिड़े जेन-जी

    कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार शाम को जेन-जी आपस में ही भिड़ गए। बालेन सुशीला कार्की के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हिंसक प्रदर्शनों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है।

    भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था। युवाओं की नई सरकार बनाने की मांग को ध्यान में रखते हुए अंतरिम सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

    यह भी पढ़ें- इंजीनियर इन, जज आउट... नेपाल में अब कुर्सी के लिए मारा-मारी, अंतरिम PM पर फंसा पेच