Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WEF 2025: आर्थिक मंच पर 60 देशों के सर्वोच्च नेता करेंगे मंथन, शपथ ग्रहण के कारण ऑनलाइन जुड़ेंगे ट्रंप

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:32 PM (IST)

    WEF 2025 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी WEF 2025 में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की सहित दुनिया के 60 देशों के सर्वोच्च नेता स्विट्जरलैंड के दावोस में जुटेंगे। विश्व आर्थिक मंच की यह बैठक 20 जनवरी से हो रही है। इसी दिन ट्रप का भी शपथ ग्रहण है। इस कारण वे ऑनलाइन जुड़ेंगे। भारत के तीन सीएम इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    स्विट्जरलैंड के शहर Davos में वर्ल्ड इकोनॉमिक :फोरम की बैठक आयोजित की जाएगी। फोटो: जागरण

    पीटीआई, नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की 55वीं वार्षिक बैठक को स्विस शहर डावोस में अगले हफ्ते अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की समेत विभिन्न देशों के साठ सर्वोच्च नेता संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सम्मेलन में ट्रंप आनलाइन तो भारत, चीन, जर्मनी, स्विटजरलैंड, दक्षिण अफ्रीका व इजरायल समेत कई देशों के नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। व‌र्ल्ड इकोनामिक फोरम के अध्यक्ष व सीईओ बोर्ज ब्रेंडे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डावोस में चर्चा के विषय वैश्विक भूराजनीतिक तनाव, व्यापार के अस्थिर माहौल, पर्यावरण परिवर्तन और एआई जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे।

    बैठक में 130 देशों के तीन हजार नेता होंगे शामिल

    जिनेवा में केंद्रित व‌र्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने सम्मेलन के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 130 देशों के करीब तीन हजार नेता आर्थिक मुद्दों पर गहन मंथन के लिए बैठक में शामिल होंगे। वहां जाने वाले विशाल भारतीय प्रतिनिधिमंडल में पांच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीआर पाटिल, के.राम मोहन नायडु, चिराग पासवान, जयंत चौधरी शामिल होंगे।

    तीन मुख्यमंत्री भी बैठक में जाएंगे दावोस

    डावोस जाने वाले तीन मुख्यमंत्रियों देवेंद्र फड़णवीस, एन.चंद्रबाबू नायडु और रेवंत रेड्डी तो हैं ही, उनके साथ अन्य राज्यों के मंत्री और करीब सौ सीईओ भी होंगे। 20 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय सम्मेलन में ट्रंप आनलाइन शामिल होंगे।

    इसी दिन ट्रंप का शपथ ग्रहण

    चूंकि उसी दिन उनका शपथ ग्रहण समारोह भी है। लिहाजा, उनके दूसरे कार्यकाल में उनका पहला वैश्विक मंच आनलाइन ही रहेगा। नए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जरिये सभी वैश्विक नेताओं को अमेरिकी नीतियों को सिरे से जानने का यह पहला अवसर होगा।