Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने और अधिक रूसी हमले की जताई आशंका, मेयर ने नागरिकों से कीव छोड़ने का किया आग्रह
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने ऊर्जा अवसंरचना पर और अधिक रूसी हमले की चेतावनी दी है। वहीं कीव के मेयर ने यहां के निवासियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द अस्थाई तौर पर कीव को छोड़ने के लिए तैयार रहें। (फोटो सौजन्य- AP)

कीव, रायटर्स। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को ऊर्जा अवसंरचना पर और अधिक रूसी हमले की चेतावनी दी है। व्लोदिमीर जेलेंस्की द्वारा हमले की आशंका जताने के बीच, कीव के मेयर ने यहां के निवासियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द अस्थाई तौर पर कीव को छोड़ने के लिए तैयार रहें। उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर हमले में पानी और पावर की सप्लाई को प्रवाभित किया जाता है, तो तत्काल कीव से निकलने के लिए तैयार रहें।
ऊर्जा संयंत्र को रूस बना सकता है निशाना
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने संदेश में कहा कि रूस हमारे देश में अवसंरचना को निशाना बना सकता है और संभावना है कि सबसे पहले ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले हो। उन्होंने कहा कि हमले में बड़े पैमाने पर ऊर्जा संयंत्र प्रभावित हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि देश में 4.5 मिलियन से अधिक लोग पहले से ही बगैर बिजली के रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध का प्रभाव सर्दियों तक ऊर्जा और खाद्य पदार्थ पर बना रहता है तो यूक्रेन में स्थिति और खराब हो सकती है।
अमेरिकी अधिकारी ने यूक्रेन को समर्थन की बात दोहराई
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवेन ने कहा कि रूसी अधिकारियों से बातचीत की है, हालांकि बातचीत पहले से तय नहीं थी। सुलिवेन शुक्रवार को कीव की यात्रा पर गए थे और उन्होंने यूक्रेन को समर्थन देने के लिए दृढ़ और मजबूत संकल्प व्यक्त किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलयक ने इससे पहले कहा था कि ऊर्जा संयंत्र पर रूसी हमलों के बावजूद हम अपनी सुरक्षा के लिए खड़े हैं।
कीव में बिजली आपूर्ति में कमी दर्ज
यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ता YASNO के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्गेई कोवलेंको ने बताया कि देश में सोमवार को बिजली आपूर्ति में 32 प्रतिशत की अनुमानित कमी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कीव के मेयर ने लोगों से कहा है कि आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ समय के लिए शहर से बाहर वक्त बितानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।