ईरानी अभिनेत्री की गिरफ्तारी के विरोध में बर्लिन फिल्म महोत्सव में उठी आवाज
38 वर्षीय तारानेह को शनिवार को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने हिजाब विरोधी आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारी मोहसिन शेखरी को फांसी पर लटकाने का इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये विरोध किया था। मोहसिन फांसी पर लटकाए जाने वाले पहले प्रदर्शनकारी थे।
लंदन, पीटीआई। टोरंटो और कान के बाद अब बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ईरान में अधिकारों के लिए लड़ने वालों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की गई है। ईरान में एक प्रदर्शनकारी की फांसी का विरोध करने पर ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती की गिरफ्तारी की महोत्सव में निंदा की गई। 38 वर्षीय तारानेह को शनिवार को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने हिजाब विरोधी आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारी मोहसिन शेखरी को फांसी पर लटकाने का इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये विरोध किया था। मोहसिन फांसी पर लटकाए जाने वाले पहले प्रदर्शनकारी थे।
रानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती पर आरोप
ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती पर आरोप लगाया गया था कि वह इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के जरिये लोगों को भड़का रही हैं। इंस्टाग्राम पर सोमवार शाम को एक पोस्ट के माध्यम से बर्लिन फिल्म फेस्टिवल इंटरनेशनल फिल्म ने कहा कि इस सप्ताहांत ईरान सरकार ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में कई बार भाग लेने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री अलीदूस्ती को प्रदर्शनकारी का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसकी हम लोग निंदा करते हैं।
क्या था अभिनेत्री अलीदूस्ती इंस्टाग्राम पोस्ट
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से ढाए जा रहे जुल्मों के दौरान मारे गए एक व्यक्ति के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। बता दें कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन के चलते ईरान में फुटबॉलर, अभिनेता और प्रभावकारों को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।