Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Refugee Camp: लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हिंसा, संघर्ष में पांच लोगों की मौत व सात अन्य घायल

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:01 AM (IST)

    लेबनान में रविवार को एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कम से कम पांच लोग मारे गए। साथ ही इसमें सात लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन के पास लेबनान के सबसे बड़े फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर झड़प हुई थी। जानकारी के अनुसार घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

    Hero Image
    लेबनान में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हिंसा। (Photo- ANI)

    बेरूत, एएनआई। लेबनान में रविवार को एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कम से कम पांच लोग मारे गए। साथ ही इसमें सात लोग घायल हो गए।

    घायलों में बच्चे भी शामिल

    बताया जा रहा है कि दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन के पास लेबनान के सबसे बड़े फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर झड़प हुई थी। जानकारी के अनुसार, घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

    भारी गोला बारूद से हमला

    लेबनानी सेना के अनुसार, शिविर के बाहर एक सैन्य बैरक पर मोर्टार से हमला किया गया, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया, जिसकी हालत स्थिर है। इस हमले में असॉल्ट राइफलें, रॉकेट चालित ग्रेनेड लॉन्चर और हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, फिलिस्तीनी पार्टी फतह ने रविवार को एक ऑपरेशन के दौरान कमांडर अशरफ अल-आर्मौची और उनके चार साथियों की हत्या की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार, सिडोन में इमारतों पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में भागे।

    मुश्किल हालात में रहते हैं शरणार्थी

    बता दें कि लेबनान में रहने वाले 4,50,000 से अधिक फिलिस्तीनी यूएनआरडब्ल्यूए के साथ पंजीकृत हैं। बहुसंख्यक लोग रोजगार प्रतिबंधों सहित कई प्रकार की कानूनी सीमाओं को झेल रहे हैं, और अक्सर शरणार्थी शिविरों में ऐसी स्थिति का सामना करते रहते हैं।