म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बीच हिंसा, हमले में नौ नागरिकों और तीन पुलिसकर्मियों की मौत

म्यांमार में शनिवार को एक हिंसक घटना सामने आई। यहां एक हमले में म्यांमार के नौ नागरिकों और तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई। म्यांमार में कुछ दिन पहले ही सैन्य तख्तापलट किया गया है।