Nepal Protest: नेपाल में बीच सड़कों पर पिट रहे नेता, अब विदेश मंत्री आरजू को लात-घूंसे मारते हुए वीडियो वायरल
नेपाल में जेन-जी युवाओं के नेतृत्व में सोमवार को भड़का आंदोलन मंगलवार को और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में आगजनी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वित्त मंत्री विष्णु पौडेल और कई अन्य मंत्रियों को घरों में घुसकर पीटा। इस बीच नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को उनके आवास में घुसकर लात-घूंसों से पीटा गया।

डिजिटल डेस्क, काठमांडु। नेपाल में जेन-जी युवाओं के नेतृत्व में सोमवार को भड़का आंदोलन मंगलवार को और उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में आगजनी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल और कई अन्य मंत्रियों को घरों में घुसकर पीटा।
इस बीच नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को उनके आवास में घुसकर लात-घूंसों से पीटा गया। आरजू देउबा के पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही कई मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी आगजनी की गई।
एक चौंकाने वाले वीडियो में आरजू देउबा अपने चेहरे से खून पोंछ रही हैं और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया है और उनका वीडियो बना रहे हैं। इसके तुरंत बाद, क्लिप में आरजू देउबा को गुस्साए प्रदर्शनकारियों द्वारा पीछे से लात-घूंसे मारते और उनके चेहरे पर घूंसे मारते हुए दिखाया गया है।
सोमवार को प्रदर्शनों के दौरान 21 लोगों की मौत के बाद देर रात प्रधानमंत्री ओली की सरकार द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर से प्रतिबंध हटाने के बाद भी जेन-जी प्रदर्शनकारियों का आक्रोश शांत नहीं हुआ।
मंगलवार को भी प्रदर्शनकारी कर्फ्यू और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद काठमांडू और अन्य स्थानों पर एकत्र हुए और देखते ही देखते तोड़फोड़ व आगजनी शुरू हो गई। प्रदर्शनों में राजनीतिक वर्ग के खिलाफ भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर आक्रोश साफ झलक रहा था।
ओली के इस्तीफे से कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने बालकोट स्थित उनके निजी आवास में आग लगा दी और राष्ट्रपति पौडेल, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग, पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक आदि के आवासों पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में 'केपी चोर, देश छोड़' और 'भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो' जैसे नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।