Vanuatu Earthquake Video: बिल्डिंग धराशायी... लैंडस्लाइड... हर ओर बिखरा मलबा, वानुअतु में भूकंप से मची तबाही
Vanuatu Earthquake Video दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में भयावह भूकंप आया है। भूकंप से तबाही मच गई है। कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। भूकंप में अमेरिका ब्रिटेन फ्रेंच और न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा हैं। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
रायटर, पोर्ट विला। Vanuatu Earthquake Video दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र वानुअतु में मंगलवार को जबरदस्त भूकंप आया। वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप ने तबाही मचा दी। भूकंप से कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।
7.4 तीव्रता का था भूंकप
USGS (अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के अनुसार, भूकंप का केंद्र वानुअतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड आंकी गई।
सड़क पर इमारत ढहने का आया वीडियो
वानुअतु के सरकारी टीवी चैनल VBTC की एक फुटेज भी सामने आई, जिसमें लोगों से भरी सड़क पर एक इमारत ढहने से कई वाहन कुचले गए। चैनल ने बताया कि ढही हुई इमारत में एक व्यक्ति फंस गया था। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
🇻🇺 #BREAKING A powerful 7.4 magnitude earthquake struck Vanuatu on December 17, 2024, causing damaged US Embassy
— Weather monitor (@Weathermonitors) December 17, 2024
Initial reports indicate significant damage to infrastructure, homes, and buildings.#earthquake #Vanuatu pic.twitter.com/MlPdnPBM74
भूस्खलन के बाद सुनामी की चेतावनी
अधिकारियों ने कहा कि पोर्ट विला को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग टर्मिनल से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कई फुटेज में एक इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और कंक्रीट के खंभे ढहते हुए दिखाई दिए। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
Gempa Dahsyat Magnitudo 7,4 Guncang Vanuatu, Satu Orang Tewas, Bangunan Hancur
— t°Jabar (@tijabar) December 17, 2024
Lokasi: Port Vila, Vanuatu
Magnitudo: 7,4
Kedalaman: 10 km (6,2 mil)
Dampak: Bangunan runtuh, tanah longsor, gangguan komunikasi
Korban: 1 orang tewas (laporan awal), beberapa korban luka pic.twitter.com/G4RynWszuP
कई दूतावास की इमारतों को पहुंचा नुकसान
भूकंप में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रेंच और न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा हैं। पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि पोर्ट विला में उसके दूतावास को काफी नुकसान हुआ है और अगली सूचना तक इसे बंद कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के उच्चायोग की इमारत, जो यू.एस., फ्रेंच और ब्रिटिश मिशनों के साथ स्थित है, उसे भी काफी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के बयान में कहा गया कि पूरे देश में संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि वानुअतु में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने कहा कि उसके संचार सिस्टम भी प्रभावित हुए हैं।
द्वीप समूह है वानुअतु
बता दें कि वानुअतु दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित 80 द्वीपों का एक समूह है। यहां तीन लाख के करीब लोग रहते हैं। ये द्वीप समूह सुनामी के संकट से जूझता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।