Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanuatu Earthquake Video: बिल्डिंग धराशायी... लैंडस्लाइड... हर ओर बिखरा मलबा, वानुअतु में भूकंप से मची तबाही

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 17 Dec 2024 01:16 PM (IST)

    Vanuatu Earthquake Video दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में भयावह भूकंप आया है। भूकंप से तबाही मच गई है। कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। भूकंप में अमेरिका ब्रिटेन फ्रेंच और न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा हैं। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

    Hero Image
    Vanuatu Earthquake Video भूकंप से कई इमारतें ढह गई।

    रायटर, पोर्ट विला। Vanuatu Earthquake Video दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र वानुअतु में मंगलवार को जबरदस्त भूकंप आया। वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप ने तबाही मचा दी। भूकंप से कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7.4 तीव्रता का था भूंकप

    USGS (अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के अनुसार, भूकंप का केंद्र वानुअतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड आंकी गई। 

    सड़क पर इमारत ढहने का आया वीडियो 

    वानुअतु के सरकारी टीवी चैनल VBTC की एक फुटेज भी सामने आई, जिसमें लोगों से भरी सड़क पर एक इमारत ढहने से कई वाहन कुचले गए। चैनल ने बताया कि ढही हुई इमारत में एक व्यक्ति फंस गया था। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। 

    भूस्खलन के बाद सुनामी की चेतावनी

    अधिकारियों ने कहा कि पोर्ट विला को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग टर्मिनल से जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कई फुटेज में एक इमारत की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और कंक्रीट के खंभे ढहते हुए दिखाई दिए। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। 

    कई दूतावास की इमारतों को पहुंचा नुकसान

    भूकंप में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रेंच और न्यूजीलैंड के दूतावास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा हैं। पापुआ न्यू गिनी में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि पोर्ट विला में उसके दूतावास को काफी नुकसान हुआ है और अगली सूचना तक इसे बंद कर दिया गया है। 

    प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के उच्चायोग की इमारत, जो यू.एस., फ्रेंच और ब्रिटिश मिशनों के साथ स्थित है, उसे भी काफी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के बयान में कहा गया कि पूरे देश में संचार व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि वानुअतु में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने कहा कि उसके संचार सिस्टम भी प्रभावित हुए हैं। 

    द्वीप समूह है वानुअतु

    बता दें कि वानुअतु दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित 80 द्वीपों का एक समूह है। यहां तीन लाख के करीब लोग रहते हैं। ये द्वीप समूह सुनामी के संकट से जूझता है।