Taliban: पत्रकारों के लिए 2023 का साल सबसे रहा खतरनाक, यूनेस्को की रिपोर्ट पर तालिबान बोला- यहां सब सुरक्षित
यूनेस्को ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 2023 का साल पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक रहा है। युद्ध क्षेत्र में रिपोर्टिंग करने के दौरान कई पत्रकारों की मौत हुई है। टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान सीरिया यूक्रेन और कैमरून में लगभग सभी देशों में दो पत्रकारों की मौत हुई है। वहीं तालिबान ने कहा पिछले वर्षों में किसी भी पत्रकार की मौत नहीं हुई।

काबुल, एएनआइ। यूनेस्को ने कहा है कि 2023 युद्धग्रस्त देशों को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए सबसे घातक वर्ष रहा। यूनेस्को की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान, सीरिया, कैमरून और यूक्रेन में प्रत्येक में कम से कम दो पत्रकारों की मौत हुई।
तालिबान ने कही ये बात
हालांकि तालिबान के शीर्ष अधिकारी जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा, पिछले वर्षों में किसी भी पत्रकार की मौत नहीं हुई है। अफगानिस्तान में मीडिया के लोगों से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस मामले में इजरायल में आंकड़े सबसे अधिक हैं।
इजरायल को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि गाजा में बड़ी संख्या में पत्रकार मारे गए और इस अपराध की जिम्मेदारी उन देशों की है, जो इजरायल का समर्थन करते हैं। उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। इस बीच कुछ पत्रकारों ने अनुरोध किया है कि उनके सामने आने वाले मुद्दों को तालिबान प्रभावी ढंग से संभाले।
एक पत्रकार ने कहा कि वर्तमान स्थिति में पत्रकार एक विश्वसनीय पुल है। इसलिए अनुरोध है हमें सहयोग किया जाना चाहिए ताकि पत्रकार अपना काम कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्ण कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।