Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर की घोषणा तो UN ने जताई खुशी, पढ़ें एंटोनियो गुटेरेस ने क्या कहा?

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:17 PM (IST)

    भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता हुआ है। इस फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने खुशी जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को तनाव को कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत किया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया हम निगरानी कर रहे हैं लेकिन संघर्ष को कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं।

    Hero Image
    भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर UN ने खुशी जाहिर की।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता हुआ है। इस फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने खुशी जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को "तनाव को कम करने के सभी प्रयासों" का स्वागत किया। महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, "हम निगरानी कर रहे हैं, लेकिन संघर्ष को कम करने के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप का दावा- अमेरिका ने की दोनों देशों के बीच मध्यस्ता

    सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

    वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक पोस्ट में इस मुद्दे पर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गई हैं और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं।

    मैं सीजफायर की सरहना करता हूं: मुहम्मद यूनुस

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत होने और बातचीत में शामिल होने के लिए तहे दिल से सराहना करता हूं। बांग्लादेश कूटनीति के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के लिए हमारे दोनों पड़ोसियों का समर्थन करना जारी रखेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner