Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: रूस के खेरसान छोड़ने के ऐलान के बाद तेजी से आगे नहीं बढ़ रही यूक्रेनी सेना

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 10:51 PM (IST)

    यूक्रेनी सेना भी अभी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है। यूक्रेनी सेना को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं।

    Hero Image
    यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके सैनिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं

    कीव, रायटर। रूसी सेना ने खेरसान को छोड़ने का ऐलान कर दिया है लेकिन यूक्रेन उसे लेकर सशंकित है। उसने वहां से पलायन कर चुके अपने नागरिकों को लौटने में जल्दबाजी न करने की चेतावनी दी है। यूक्रेनी सेना भी अभी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है। यूक्रेनी सेना को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा यूक्रेन के सेना प्रमुख ने

    यूक्रेन के सेना प्रमुख वैलेरी जालुझनी ने कहा है कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि खेरसान से रूसी सैनिक निकल गए हैं। बावजूद इसके यूक्रेनी सेना बुधवार को सात किलोमीटर आगे बढ़ी है और उसने दर्जन भर गांवों व अन्य ठिकानों को आजाद कराया है।

    यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके सैनिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं, खेरसान में दाखिल होने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी। वैसे यूक्रेनी सेना अब खेरसान शहर से 55 किलोमीटर दूर है। वहां के एक गांव में यूक्रेनी सैनिकों के पहुंचने और वहां पर ग्रामीणों के साथ यूक्रेनी झंडा फहराने का वीडियो यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन पर दिखाई दिया है।

    ब्रिटेन ने रूसी अमीरों की 20 अरब डालर की संपत्ति जब्त की

    रूसी अमीरों की ब्रिटेन में मौजूद 20 अरब डालर से ज्यादा की अचल और चल संपत्ति जब्त की गई है। यह संपत्ति रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद लगे प्रतिबंधों के तहत जब्त की गई है। जिन रूसी धनिकों की संपत्तियां जब्त की गई हैं उनमें कारोबारी रोमन अब्रामोविच और मिखाइल फ्राइडमैन भी शामिल हैं। इन दोनों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी माना जाता है। -

    यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध में रूस को बड़ा झटका, छोड़ना पड़ा खेरसान शहर का कब्जा

    यह भी पढ़ें- Zero Covid Policy: शून्य-कोविड नीति में चीन नहीं करेगा कोई बदलाव, पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने किया समर्थन