Russia-Ukraine War: रूस के खेरसान छोड़ने के ऐलान के बाद तेजी से आगे नहीं बढ़ रही यूक्रेनी सेना
यूक्रेनी सेना भी अभी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है। यूक्रेनी सेना को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं।
कीव, रायटर। रूसी सेना ने खेरसान को छोड़ने का ऐलान कर दिया है लेकिन यूक्रेन उसे लेकर सशंकित है। उसने वहां से पलायन कर चुके अपने नागरिकों को लौटने में जल्दबाजी न करने की चेतावनी दी है। यूक्रेनी सेना भी अभी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही है। यूक्रेनी सेना को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं।
क्या कहा यूक्रेन के सेना प्रमुख ने
यूक्रेन के सेना प्रमुख वैलेरी जालुझनी ने कहा है कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि खेरसान से रूसी सैनिक निकल गए हैं। बावजूद इसके यूक्रेनी सेना बुधवार को सात किलोमीटर आगे बढ़ी है और उसने दर्जन भर गांवों व अन्य ठिकानों को आजाद कराया है।
यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके सैनिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं, खेरसान में दाखिल होने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी। वैसे यूक्रेनी सेना अब खेरसान शहर से 55 किलोमीटर दूर है। वहां के एक गांव में यूक्रेनी सैनिकों के पहुंचने और वहां पर ग्रामीणों के साथ यूक्रेनी झंडा फहराने का वीडियो यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन पर दिखाई दिया है।
ब्रिटेन ने रूसी अमीरों की 20 अरब डालर की संपत्ति जब्त की
रूसी अमीरों की ब्रिटेन में मौजूद 20 अरब डालर से ज्यादा की अचल और चल संपत्ति जब्त की गई है। यह संपत्ति रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद लगे प्रतिबंधों के तहत जब्त की गई है। जिन रूसी धनिकों की संपत्तियां जब्त की गई हैं उनमें कारोबारी रोमन अब्रामोविच और मिखाइल फ्राइडमैन भी शामिल हैं। इन दोनों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी माना जाता है। -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।