Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2026 में रूस से लड़ने के लिए 120 अरब डॉलर की होगी जरूरत, यूक्रेन पश्चिमी सहयोगियों पर निर्भर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:06 AM (IST)

    यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि उसे रूस के आक्रमण से लड़ने के लिए अगले वर्ष कम से कम 120 बिलियन डॉलर की आवश्यकता होगी और युद्ध समाप्त होने के बाद भी उसे अपनी सेना को बनाए रखने के लिए इतनी ही राशि की आवश्यकता होगी। यूक्रेन अपनी सम्पूर्ण आर्थिक उत्पादन का लगभग एक तिहाई रक्षा पर खर्च करता है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री डेनिस शिमगल ने इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    2026 में रूस से लड़ने के लिए 120 अरब डॉलर की होगी जरूरत- यूक्रेन (फाइल फोटो)

     एएफपी, कीव। यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि उसे रूस के आक्रमण से लड़ने के लिए अगले वर्ष कम से कम 120 बिलियन डॉलर की आवश्यकता होगी और युद्ध समाप्त होने के बाद भी उसे अपनी सेना को बनाए रखने के लिए इतनी ही राशि की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन सबसे ज्यादा रक्षा पर खर्च करता है

    यूक्रेन अपनी सम्पूर्ण आर्थिक उत्पादन का लगभग एक तिहाई रक्षा पर खर्च करता है और अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए अपने पश्चिमी सहयोगियों से अरबों डॉलर की वित्तीय सहायता पर निर्भर करता है।

    यूक्रेन के रक्षा मंत्री डेनिस शिमगल ने कही ये बात

    कीव में एक सम्मेलन में बोलते हुए यूक्रेन के रक्षा मंत्री डेनिस शिमगल ने कहा कि यदि युद्ध के मैदान में उनका देश रूस से अधिक खर्च करता रहा तो उसे अपनी अधिक भूमि खोने का खतरा है। शिमगल ने कहा कि मुझे कहना चाहिए कि यदि युद्ध जारी रहेगा तो हमें अगले वर्ष के लिए कम से कम 120 बिलियन डॉलर की आवश्यकता होगी।

    यूक्रेन ने रूसी संपत्तियों को जब्त करने का सुझाव दिया

    उन्होंने कहा कि यदि युद्ध समाप्त भी हो गया तो भी यूक्रेन को अपनी सेना को अच्छी स्थिति में रखने के लिए इतनी ही राशि की आवश्यकता होगी और रूसी पक्ष कभी भी हमलावर हो सकती है।

    उन्होंने रक्षा खर्च के लिए पश्चिम में जमा रूसी संपत्तियों को जब्त करने का सुझाव दिया और कहा कि साढ़े तीन साल के युद्ध के बाद यूक्रेन के लोगों पर पहले से ही काफी कर का बोझ है।