Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ukraine Russia War: बम के धमाकों से गूंज उठा यूक्रेन, रूस ने ड्रोन से कीव पर बरसाईं मिसाइलें

    कुछ दिनों के लिए राहत की सांस लेने के बाद एक बार फिर युक्रेन की राजधानी कीव मिसाइल के धमाकों से गूंज उठी। शनिवार तड़के रूस की वायु सेना ने कीव पर ड्रोन से बम बरसाए। वहीं यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई में कई ड्रोन्स को मार गिराया। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक कीव से होकर गुजरने वाली निप्रो नदी के दोनों किनारों पर विस्फोटों की सूचना मिली है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 05:34 AM (IST)
    Hero Image
    सेंट्रल कीव के इलाकों को निशाना बना रहा रूस (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, कीव। कुछ दिनों के लिए राहत की सांस लेने के बाद एक बार फिर युक्रेन की राजधानी कीव मिसाइल के धमाकों से गूंज उठी। शनिवार तड़के रूस की वायु सेना ने कीव पर ड्रोन से बम बरसाए। वहीं, यूक्रेन ने जवाबी कार्रवाई में कई ड्रोन्स को मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, कीव से होकर गुजरने वाली निप्रो नदी के दोनों किनारों पर विस्फोटों की सूचना मिली है। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

    सेंट्रल कीव के इलाकों को निशाना बना रहा रूस

    कीव की मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शहर के ऊपर से जैसे ही ड्रोन देखे गए, हमारी विमान-रोधी इकाइयां हरकत में आ गईं और जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि रूसी सेना सेंट्रल कीव के पास के इलाकों को निशाना बना रही है।

    आधी रात के बाद किया गया हमला

    विटाली क्लिट्स्को ने कहा, निप्रो के पूर्वी तट डार्नित्स्की जिले में तेज धमाके सुने गए और पोडिल में भी विस्फोट हुए हैं। रूस ने यह हमला आधी रात के बाद किया है। सेंट्रल कीव में 45 मिनट तक बमों की गूंज सुनी गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के बाद शहर में सायरन बजने लगे। वहीं, निप्रो नदी के पश्चिमी तट पर पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए हवाई हमले के बारे में लोगों को चेतावनी दी।

    ये भी पढ़ें: Afghanistan: तालिबान पर एक साल और रखी जाएगी निगरानी, UN सुरक्षा परिषद के फैसले पर चीन और रूस का ये है रुख