Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने पुतिन से बातचीत का प्रस्ताव रखा, इजराइली पीएम से की मध्यस्थता की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह इजराइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन केवल तभी जब युद्ध विराम हो। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने इजराइली प्रधान मंत्री नफ़ताली बेनेट को मध्यस्थता करने के लिए कहा है।

कीव, एजेंसियां। यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है। रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर बम के गोले बरसा रहे हैं, जिसकी कई देश निंदा कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके रूस हमला तेज करते हुए कई शहरों पर घातक बमबारी कर रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह इजराइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल तभी जब युद्ध विराम हो।
जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया। जेलेंस्की ने फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ बार-बार बात की क्योंकि उन्होंने इन नेताओं से युद्ध को समाप्त करने में मदद करने की मांग की। जेलेंस्की ने कहा कि बेनेट ने उन्हें पुतिन के साथ अपनी बातचीत के बारे में सूचित किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह विवरण साझा नहीं कर सकते। पुतिन ने जेलेंस्की की वार्ता के पिछले कई प्रस्तावों को नजरअंदाज़ किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा कि रूस के आक्रमण के बाद से 'लगभग 1,300' यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।
Ukraine President Zelensky proposes meeting Russian President Putin in Jerusalem. President Volodymyr Zelensky said that he asked Israeli Prime Minister Naftali Bennett to act as an intermediary: The Kyiv Independent
— ANI (@ANI) March 12, 2022
हमें मिटा कर ही रूसी कर सकते हैं कीव पर कब्जा
एक संवाददाता सम्मेलन में जेलेंस्की ने कहा कि रूसी अगर हम सभी को मार डालें तो यूक्रेनी राजधानी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह उनका लक्ष्य है, तो उन्हें आने दें। यदि वे कारपेट पर बमबारी करते हैं और पूरे क्षेत्र में कीव, रूस का इतिहास और यूरोप के इतिहास की ऐतिहासिक स्मृति को मिटा देते हैं तो वे कीव में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से हमारे बिना उन्हें उस भूमि पर अकेले छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि यहां तक कि अगर वे यहां दस लाख रूसियों को लाते हैं तो वे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर सकते। जेलेंस्की ने फिर से नाटो के यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन घोषित करने से इनकार करने के बावजूद उसकी बार-बार गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने हवाई रक्षा संपत्तियों की खरीद के तरीकों की तलाश की है, लेकिन वह किसी विवरण का उल्लेख नहीं करेंगे।
ज्ञात हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को शुरू हुए 17 दिन हो गए हैं। द कीव इंडिपेंडेंट ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से बताया कि वो पुतिन से बात करने को तैयार हैं। उन्होंने यरुशलम में बातचीत का प्रस्ताव रखा है। उधर, राजधानी कीव, खारकीव और मारियुपोल में कई जगहों पर हवाई हमले तेज हो गए हैं। यूक्रेन ने यह भी दावा किया कि मारियूपोल के बाहरी हिस्से में रूसी सेना का कब्जा हो गया है और अब रूस कीव पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है। कीव के आसपास दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष तेज हो गया है।
25 लाख लोग यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर
उधर, भीषण बमबारी के बीच यूक्रेन के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में वहां से लोगों का पलायन जारी है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने दावा किया है कि जंग के चलते 25 लाख लोग यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मारियुपोल में सुरक्षित कारिडोर पर रूस द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।