Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की, रूस से शांति वार्ता पर रहेगी नजर

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं। मालूम हो कि हाल ही में बीजिंग ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए तत्काल शांति वार्ता का आह्वान किया था। File Photo

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 25 Feb 2023 01:41 AM (IST)
    Hero Image
    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे जेलेंस्की।

    कीव, एएनआई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं। मालूम हो कि हाल ही में बीजिंग ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए तत्काल शांति वार्ता का आह्वान किया था। इसके बाद राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की योजना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शी जिनपिंग से मिलेंगे वोलोदिमीर जेलेंस्की

    जेलेंस्की ने कहा कि उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की योजना है। हालांकि ये मुलाकात कब और कहां होगी, अभी खुलासा नहीं हुआ है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'मैं शी जिनपिंग से मिलने की योजना बना रहा हूं। यह वैश्विक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह शी जिनपिंग से कब मिलेंगे।

    पिछले एक साल से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

    बता दें कि रूस ने पिछले 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था, जिसे अब एक साल हो चुका है। बीते एक वर्ष से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही मची है। यूक्रेन के कई क्षेत्र अब रूस के कब्जे में हैं। वहीं, कई यूक्रेनी शहर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है।

    यूक्रेन में बड़े पैमाने पर क्षति

    रूसी आक्रमण में यूक्रेन में सबसे अधिक नुकसान नागरिक बुनियादी ढांचे को पहुंचा है। खास कर रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा संयत्रों पर लक्षित हमले किए हैं। इससे यूक्रेन में कई जगह पर ब्लैकआउट तक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। युद्ध के एक साल बीत जाने के बाद, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस को युद्ध छोड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।