Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ukraine: रूसी हमले से दहला यूक्रेनी शहर ल्वीव, गोदाम में लगी भीषण आग; कई लोग घायल

    पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव पर मंगलवार तड़के विस्फोटक हमला किया गया है। इस बात की पुष्टि यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से की गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस हमले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि इस हमले को लेकर रूस की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (फाइल फोटो)

    By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 19 Sep 2023 09:28 AM (IST)
    Hero Image
    यूक्रेन की ल्वीव शहर पर हवाई हमला

    यूक्रेन, रायटर्स। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव मंगलवार तड़के विस्फोटों से दहल गया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रूसी हवाई हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक औद्योगिक गोदाम में भी भीषण आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शख्स गंभीर रूप से घायल

    ल्वीव के क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, "ल्वीव में हुए हमले के बाद मलबे के नीचे एक महिला और एक पुरुष पाए गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पाई गई महिला घायल नहीं हुई थी, लेकिन पुरुष की हालत गंभीर है।"

    रूस ने हमले पर नहीं दी कोई टिप्पणी

    हालांकि, हमले के क्षमता और होने वाली क्षति का तत्काल रूप से पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी रायटर्स स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।

    फिलहाल, रूस की ओर से इस हमले पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई है। ल्वीव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा कि क्षेत्र के लिए हवाई हमले के अलर्ट को लगभग तीन घंटे बाद लगभग 3 बजे खत्म कर दिया गया। 

    यह भी पढ़ें: America: G20 की अध्यक्षता के लिए अमेरिका ने जताया भारत का आभार, कहा- हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के आभारी

    जेलेंस्की का दावा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक दिन पहले ही बड़ा दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के कब्जे से बखमुत के दक्षिणी किनारे पर स्थित क्लिशचिवका गांव पर फिर से कब्जा कर लिया है।

    गांव में बसते थे 400 लोग

    गौरतलब है कि जिस गांव पर कब्जे का दावा किया गया है, वहां पर युद्ध से पहले 400 लोगों की आबादी बसती थी। बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर फरवरी 2022 में हमला किया था, जिसके बाद रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया। हालांकि, डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद युद्ध को लेकर कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

    यह भी पढ़ें: F-35 Fighter Jet: अमेरिका में लापता F-35 फाइटर जेट का मलबा मिला, पायलट सुरक्षित; हादसे की जांच में जुटी टीम