Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia Ukraine talks: तीसरे दौर की वार्ता को यूक्रेन ने बताया 'पाजिटिव' लेकिन असंतुुष्ट है रूस, जानें क्या कहा

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 08:42 AM (IST)

    24 फरवरी को पूर्वी यूक्रेन के रास्ते समूचे देश पर हमला करने वाले रूस के साथ सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता संपन्न हो गई। इस वार्ता को लेकर एक ओर जहां य ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीसरे दौर की वार्ता से यूक्रेन संतुष्ट लेकिन रूस ने कहा- उम्मीदें नहीं हुईं पूरी

    कीव, एएफपी।  बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता संपन्न हुई। इसमें शहरों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की रूपरेखा बनाई गई। जल्द ही दोनों देशों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी। यूक्रेन (Ukraine) में जारी रूसी हमलों के बीच हुए तीेसरे दौर की वार्ता  में हिस्सा लेने वाले यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बैठक में सकारात्मक नतीजे दिखे वहीं रूसी समकक्षों ने कहा कि उनकी उम्मीदों पर यह बातचीत खरी नहीं उतरी। बता दें कि इससे पहले हुए दो दौर की वार्ता भी असफल ही रही है। अब दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की वार्ता भी जल्द होने की संभावना है। रूस की ओर से बताया गया कि चौथे दौर की वार्ता बेलारूस में की जाएगी और फिलहाल इसके लिए तारीख निश्चित नहीं है हो सकता है कि यह कल ही आयोजित की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymr Zelenskyy) के सलाहकार माइखैलो पोडोलयाय ने कहा कि सुरक्षित कारिडोर को लेकर कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक गुरुवार को टर्की (Turkey) में होगी। यह जानकारी देश के शीर्ष राजनयिक ने दी। अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) में भी यूक्रेन ने रूसी हमलों पर रोक के लिए गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई की जा रही है लेकिन नाटो ( NATO) ने वहां सेना भेजने में कोई रुचि नहीं दिखाई है साथ ही जेलेंस्की की नो फ्लाइ जोन निर्धारित करने वाली मांग को भी खारिज कर दिया है। 

    रूस ने बनाया नया कारिडोर, यूक्रेन ने नकारा

    यूक्रेन में राजधानी कीव सहित कई शहरों में सोमवार को टैंक शांत रहे और आसमान में लड़ाकू विमानों की गर्जना नहीं सुनाई दी। परिणामस्वरूप इन शहरों में हवाई हमले से लोगों को सावधान करने वाले सायरन की आवाज से भी लोग बेचैन नहीं हुए। लेकिन यह सब अस्थायी था। रात घिरते ही आशंकाएं फिर सिर उठाने लगीं, हालांकि हमले की व्यथित करने की सूचनाएं अभी नहीं आई हैं। रूस ने सोमवार को युद्ध क्षेत्र में फंसे यूक्रेनी लोगों को निकालने के लिए नया गलियारा (कारिडोर) बनाने की घोषणा की। इस गलियारे से कीव से लोगों को बेलारूस और खार्कीव के लोगों को रूस ले जाना था। लेकिन यूक्रेन सरकार ने इस गलियारे से लोगों को देश से बाहर भेजने से इन्कार कर दिया। यूक्रेन ने इसे रूस का अनैतिक दिखावा करार दिया है। रूस ने यह एलान लगातार दो दिन संघर्षविराम विफल होने के बाद किया था।