Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रूस-यूक्रेन वार के बीच जेलेंस्की का बड़ा फैसला, यूलिया स्विरीडेंकी को बनाया पीएम; मौजूदा प्रधानमंत्री को दी ये जिम्मेदारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सरकार में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को हटाने का प्रस्ताव रखा है। यूलिया स्विरीडेंकी को नया प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव संसद में पेश किया गया है। श्मिहाल जो सबसे लंबे समय तक पीएम रहे अब रक्षा मंत्री होंगे। जेलेंस्की का मुख्य ध्यान स्वदेशी हथियारों का उत्पादन बढ़ाने पर है।

    Hero Image
    यूक्रेन में बड़ा फेरबदल जेलेंस्की ने नए प्रधानमंत्री का प्रस्ताव रखा (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की सरकार में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को हटाकर यूलिया स्विरीडेंकी को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है।

    जेलेंस्की द्वारा सरकार में फेरबदल ऐसे समय में किया गया है, जब रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध चौथे साल में पहुंच गया है। यूलिया स्विरीडेंकी को देश की नई प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव संसद में रखा गया है। इससे पहले पीएम श्मिहाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे लंबे समय तक पीएम रहे श्मिहाल

    श्मिहाल को अब रक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा रही है। वह यूक्रेन के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्हें 4 मार्च 2020 को नियुक्त किया गया था।

    बता दें, यूलिया स्विरीडेंकी ने अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पश्चिमी देशों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

    किस पर है जेलेंस्की का मुख्य फोकस?

    हाल ही में जेलेंस्की ने यूलिया और डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि आने वाले छह महीनों में सरकार का मुख्य फोकस स्वदेशी हथियारों का उत्पादन बढ़ाने और सभी प्रकार के ड्रोन की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर होगा।

    मौजूदी पीएम को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी

    प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद श्मिमहाल को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। यह मंत्रालय युद्धकाल में सबसे अहम माने जाने वाले विभागों में से एक है और इसका बजट भी काफी ज्यादा है।

    Iraq Fire Break Out: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण अग्निकांड, 60 लोगों की जिंदा जलकर मौत