Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE और दक्षिण कोरिया ने पूरी की द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता, दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 03:00 PM (IST)

    संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया ने एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत संपन्न की है। इसे व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के नाम से जाना जाता है। दक्षिण कोरिया उन पहले देशों में से एक था जिसके साथ खाड़ी राज्य ने 2021 में सीईपीए के लिए बातचीत शुरू की थी। यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी अल जायोदी ने बताया कि जीसीसी एफटीए वार्ता जारी रहेगी।

    Hero Image
    UAE और दक्षिण कोरिया के बीच पूरी हुई द्विपक्षीय व्यापार समझौता वार्ता

    रायटर्स, दुबई। संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया ने एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में बातचीत संपन्न की है। इसे व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के नाम से जाना जाता है। खाड़ी राज्य और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार और निवेश संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं। एक बयान में कहा गया है कि 2023 की पहली छमाही में द्विपक्षीय गैर-तेल व्यापार 3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि के समान है, लेकिन 2021 की तुलना में 21% अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूसरे के साथ खड़े दोनों देश

    कोरिया इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन और कोरियाई कंपनियों के एक संघ ने संयुक्त अरब अमीरात की घरेलू बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए अबू धाबी में 20 अरब डॉलर के परमाणु बराक पावर प्लांट की सभी चार इकाइयों का भी निर्माण किया। यह इस साल अप्रैल में चालू हो गया था। दक्षिण कोरिया उन पहले देशों में से एक था, जिसके साथ खाड़ी राज्य ने 2021 में सीईपीए के लिए बातचीत शुरू की थी। हालांकि, तीन महीने बाद, एशियाई राज्य ने छह सदस्यीय खाड़ी सहयोग परिषद ब्लॉक के साथ निष्क्रिय मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता को पुनर्जीवित किया, जिसमें से संयुक्त अरब अमीरात एक सदस्य है।

    GCA FTA वार्ता रहेगी जारी

    यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी अल जायोदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमने इस साल की शुरुआत में कोरिया के साथ बातचीत फिर से शुरू की, क्योंकि हम दोनों एक समझौते को समाप्त करने और अपने संबंधित आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के इच्छुक थे।" उन्होंने कहा कि जीसीसी एफटीए वार्ता जारी रहेगी।

    दक्षिण कोरियाई कंपनियों की स्थिरता को बढ़ाएगा

    दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "2022 तक संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 178 दक्षिण कोरियाई कंपनियां कारोबार कर रही थीं और कोरिया-यूएई सीईपीए संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनियों की स्थिरता को बढ़ाएगा, जबकि यह मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में दक्षिण कोरियाई कंपनियों की गतिविधियों का भी समर्थन करेगा।"

    यह भी पढ़ें: श्रीलंका-भारत नौका सेवा से व्यापार और संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा

    इजरायल-हमास युद्ध का पड़ेगा असर?

    यूएई ने तेल से अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने की रणनीति के तहत अब तक कई सीईपीए पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें पिछले राजनीतिक दुश्मन इजरायल और तुर्की से लेकर एशियाई दिग्गज भारत और इंडोनेशिया तक शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इजरायल-गाजा संघर्ष का इजरायल के साथ खाड़ी राज्य के व्यापार समझौते पर असर डालेगा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि राजनीति को व्यापार के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायली सेना के हमले में हमास एयरफोर्स चीफ ढेर, IDF ने किया दावा; युद्ध में आतंकियों को दिया था खास निर्देश