Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर दागे गए दो राकेट, कोई हताहत नहीं

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 03:51 AM (IST)

    ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दीर अल-जौर और मायादीन में ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों से राकेट दागे गए थे। हालांकि अमेरिकी सेना की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

    Hero Image
    छह दिन पहले अमेरिकी सैनिकों ने ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ किए थे हवाई हमले

    बेरूत, एपी। पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर रविवार देर रात हमले हुए। अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के प्रवक्ता सियामेंद अली ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दीर अल-जौर में अल-उमर मैदान में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर दो राकेट दागे गए। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवक्ता सियामेंद अली के अनुसार, हमले में किसी को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राकेट कहां से दागे गए हैं। हालांकि अमेरिकी सेना की तरफ से किसी भी हमले से इनकार किया गया है। गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल वेन मारोटो ने कहा, 'सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमले की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।'

    वहीं, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दीर अल-जौर और मायादीन में ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों से राकेट दागे गए थे। 

    बता दें कि इससे छह दिन पहले अमेरिकी सेना ने इराक और सीरिया की सीमा के पास मौजूद ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ हवाई हमले किए थे। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने हमले की जानकारी देते हुए कहा था कि इन ठिकानों का इस्तेमाल इराक में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ मानव रहित हवाई हमले करने के लिए किया जा रहा था।

    राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से जो बाइडन ने 5 महीने में दूसरी बार क्षेत्र में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था। बता दें कि इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने इराकी सीमा के पास सीरिया में सुविधाओं पर हवाई हमले किए थे। बाइडन प्रशासन की तरफ से कहा गया कि इन सुविधाओं का इस्तेमाल ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों द्वारा किया जाता था।

    इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ने के लिए कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के साथ काम कर रहे सैकड़ों अमेरिकी सैनिक पूर्वोत्तर सीरिया में तैनात हैं। हजारों ईरान समर्थित मिलिशियामेन सीरिया के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, उनमें से कई इराक की सीमा से लगे क्षेत्रों में हैं।