Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर लगे भूकंप के झटके, चार दिन से बचाव अभियान जारी

    भूकंप से तबाह हुए म्यांमार में एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार म्यांमार में दो बार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.7 और 4.5 रही। एनसीएस के अनुसार पहला झटका 4.7 तीव्रता का था जो 1631 (स्थानीय समयानुसार) पर आया। वहीं दूसरा भूकंप जिसकी तीव्रता 4.5 थी शाम को 2057 (स्थानीय समयानुसार) पर आया।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 02 Apr 2025 12:18 AM (IST)
    Hero Image
    भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर लगे झटके (फोटो- सोशल मीडिया)

    एएनआई, नैपीडॉ। भूकंप से तबाह हुए म्यांमार में एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार म्यांमार में दो बार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.7 और 4.5 रही। एनसीएस के अनुसार, पहला झटका 4.7 तीव्रता का था, जो 16:31 (स्थानीय समयानुसार) पर आया। वहीं, दूसरा भूकंप, जिसकी तीव्रता 4.5 थी, शाम को 20:57 (स्थानीय समयानुसार) पर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यांमार में अब तक 2,000 से अधिक लोगों मारे गए

    म्यांमार में अब तक 2,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सीएनएन ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भूकंप के कारण बुनियादी ढांचे को व्यापक क्षति हुई है। भूकंप का केंद्र म्यांमार के मध्य सागाइंग क्षेत्र में दर्ज किया गया, जो पूर्व शाही राजधानी मांडले के पास है। भारत ने भूकंप से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए शनिवार को 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया।

    भारत ने 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद खोज और बचाव (एसएआर), मानवीय सहायता, आपदा राहत और चिकित्सा सहायता सहित आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया।

    म्यांमार में भूकंप के दौरान 700 से अधिक नमाजियों की गई जान

    म्यांमार में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे से और शव निकाले जाने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,065 हो गई है। देश के सैन्य नेतृत्व वाली सरकार के अनुसार 3,900 से अधिक लोग जख्मी हैं जबकि 270 से ज्यादा अभी भी लापता है। मृतकों में 700 से अधिक नमाजी भी शामिल हैं।

    म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से राजधानी नेपिता और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले सहित कई अन्य स्थानों में भारी स्तर पर तबाही हुई थी। म्यांमार के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार विनाशकारी भूकंप के बाद से सोमवार सुबह तक 2.8 से 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप के कुल 36 झटके महसूस किए गए हैं।

    मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे 700 से अधिक लोगों की मौत

    स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमार मुस्लिम नेटवर्क की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि जुमे की नमाज के दौरान म्यांमार में विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों की यह संख्या भूकंप में अब तक मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल है या नहीं।