Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जरूरत पड़ी तो इजरायल में घुस जाएंगे', फलस्तीन युद्ध में तुर्किये की एंट्री! क्या एर्दोगन के बयान से मच जाएगा बवाल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 29 Jul 2024 09:35 AM (IST)

    Israel Palestine war तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की फिलिस्तीनियों की मदद के लिए इजरायल में प्रवेश कर सकता है। एर्दोगन ने कहा कि उन्होंने अतीत में भी लीबिया और नागोर्नो-कराबाख में ऐसा किया है और वो अब ऐसा ही इजरायल में भी जरूरत पड़ने पर कर सकता है। एर्दोगन ने कहा कि हमें बहुत मजबूत होना चाहिए ताकि इजरायल फलस्तीन के साथ गलत न कर सके।

    Hero Image
    Israel Palestine war तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन का इजरायल को अल्टीमेटम।

    रायटर, अंकारा। Israel Palestine war इजरायल और फलस्तीन के युद्ध में अब तुर्किये की एंट्री हो गई है। तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कहा कि फलस्तीनियों की मदद के लिए तुर्की इजरायल में प्रवेश कर सकता है। एर्दोगन ने कहा कि उन्होंने अतीत में भी लीबिया और नागोर्नो-कराबाख में ऐसा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एर्दोगन ने रक्षा उद्योग की प्रशंसा की

    हालांकि, एर्दोगन ने यह नहीं बताया कि वह इस जंग में किस तरह के हस्तक्षेप की बात कह रहे हैं। गाजा में इजरायल के आक्रमण के कट्टर आलोचक रहे एर्दोगन ने अपने देश के रक्षा उद्योग की प्रशंसा करते हुए भाषण के दौरान युद्ध पर चर्चा शुरू की थी। 

    जैसा लीबिया में किया, वो इजरायल में भी कर सकते

    एर्दोगन ने अपने गृहनगर राइज में अपनी सत्तारूढ़ एके पार्टी की एक बैठक में कहा, 

    हमें बहुत मजबूत होना चाहिए ताकि इजरायल फलस्तीन के साथ गलत चीजें न कर सके। जैसे हमने काराबाख में प्रवेश किया, जैसे हमने लीबिया में प्रवेश किया, हम उनके साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं।

    एर्दोगन ने टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम ऐसा न कर सकें, हमें मजबूत होना चाहिए ताकि हम ये कदम उठा सकें।