Turkey Earthquake: तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक, ढह गईं सैकड़ों इमारतें

Turkey Earthquake तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने 4000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली। सोमवार को तुर्किये के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं।