भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा तुर्किये, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता
तुर्किये में रविवार रात 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके इस्तांबुल के पास बालिकेसिर प्रांत में महसूस किए गए। एएफएडी के अनुसार भूकंप की गहराई 11 किलोमीटर थी। जर्मन रिसर्च सेंटर ने तीव्रता 6.19 मापी। एएफएडी के अनुसार भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत में था जो तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के पास है।

रॉयटर, इस्तांबुल। तुर्किये में रविवार रात (स्थानीय समय अनुसार) को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके कई प्रांतों में महसूस किए गए।
भूकंप की वजह से जान-माल का नुकसान नहीं
एएफएडी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत में था, जो तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के पास है हालांकि, अभी तक किसी भी प्रभावित प्रांत से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
एएफएडी के अनुसार, भूकंप 11 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जबकि जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस ने भूकंप की तीव्रता 6.19 और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की।
यह भी पढ़ें- Earthquake in Haryana: झज्जर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, एक महीने में पांचवीं बार कांपी धरती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।