Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये का इराक में बड़ी कार्रवाई, हवाई हमले में मारे 16 आतंकवादी; UN सहित कई संगठनों ने घोषित किया है आतंकी संगठन

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 06 May 2024 11:50 PM (IST)

    तुर्किये ने सोमवार को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ( पीकेके) को निशाना बनाते हुए उत्तरी इराक में हवाई हमले किए । तुर्किये ने हमले में 16 पीकेके आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। 1984 से तुर्किये के खिलाफ हथियार उठाकर विद्रोह कर रहे पीकेके को तुर्किये संयुक्त राष्ट्र और यूरोपियन यूनियन ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।

    Hero Image
    तुर्किये का इराक में हवाई हमला, 16 आतंकियों को मारने का दावा। फाइल फोटो।

    रायटर, अंकारा। तुर्किये ने सोमवार को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) को निशाना बनाते हुए उत्तरी इराक में हवाई हमले किए। तुर्किये ने हमले में 16 पीकेके आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है।

    तुर्किये के खिलाफ विद्रोह करता रहा है पीकेके

    1984 से तुर्किये के खिलाफ हथियार उठाकर विद्रोह कर रहे पीकेके को तुर्किये, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपियन यूनियन ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी इराक के हाकुर्क, मेटिना और गारा क्षेत्र में पीकेके आतंकियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगदाद ने भी घोषित किया था प्रतिबंधित संगठन

    गत माह तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने उत्तरी इराक में पीकेके लड़ाकों की मौजूदगी को लेकर इराक के कुर्दिस्तान स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी इरबिल और बगदाद में अधिकारियों के साथ बातचीत की थी और प्रतिबंधित समूह के खिलाफ बगदाद का समर्थन मांगा था। इसके बाद बगदाद ने गत मार्च में समूह को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया था।

    यह भी पढ़ेंः Kerala: 'दुष्कर्मी के बच्चे को जन्म देने के लिए नहीं कर सकते मजबूर, HC ने 16 वर्षीय पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति

    यह भी पढ़ेंः India Maldives Tension: भारतीयों के लिए गिड़गिड़ा रहा मालदीव! अर्थव्यवस्था की दी दुहाई, भारतीय पर्यटकों से अब की ये अपील