Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस में तीखी बहस के बाद पहली बार मिले ट्रंप और जेलेंस्की, जानिए दोनों में क्या हुई बात

    पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनिया भर के नेता वेटिकन सिटी पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी एक-दूसरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात को व्हाइट हाउस ने उत्पादक बताया है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर यह बैठक उस तरह की शांति लाती है जिसकी उन्हें उम्मीद है तो यह ऐतिहासिक साबित हो सकती है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 26 Apr 2025 06:36 PM (IST)
    Hero Image
    वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में जुटे दिग्गज। (फोटो- रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वेटिकन सिटी। ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनिया भर के देशों से दिग्गज पहुंचे। शनिवार को वेटिकन सिटी में पोप का अंतिम संस्कार हुआ। पोप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक दूसरे से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों नेताओं की मुलाकात की पुष्टि व्हाइट हाउस ने भी की है। उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस मुलाकात के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की। 

    व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात को बताया 'उत्पादक'

    फरवरी में व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली मुलाकात है। इस मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कहा कि अगर यह बैठक उस तरह की शांति लाती है जिसकी उन्हें उम्मीद है तो यह ऐतिहासिक साबित हो सकती है। उधर, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इसे बहुत उत्पादक बताया।

    15 मिनट हुई दोनों नेताओं में बात

    इस मुलाकात को लेकर जेलेंस्की के ऑफिस की एक प्रतिक्रिया सामने आई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय के अनुसार, दोनों नेता सेंट पीटर्स बेसिलिका में बैठे हुए, बिना किसी सहायक के एक-दूसरे के करीब झुके हुए थे और लगभग 15 मिनट तक बात की। इस बैठक की तस्वीर भी साझा की गई है।

    फरवरी में दोनों नेताओं में हुई थी तीखी बहस

    • उल्लेखनीय है कि इसी साल फरवरी के महीने में वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में हुई तीखी नोकझोंक के बाद वेटिकन में उनकी यह पहली मुलाकात है। यह यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई को खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही बातचीत के महत्वपूर्ण समय पर हो रही है।
    • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने लिखा कि अच्छी मुलाकात रही। आमने-सामने, हम बहुत सी बातें करने में कामयाब रहे। हम उम्मीद करते हैं कि जिन बातों पर बात हुई, उनसे कोई नतीजा निकलेगा।
    • जेलेंस्की ने कहा कि हमारे लोगों के जीवन की सुरक्षा। पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम। एक विश्वसनीय और स्थायी शांति जो युद्ध की पुनरावृत्ति को रोकेगी। जेलेंस्की ने कहा कि यह एक बहुत ही प्रतीकात्मक बैठक थी जो ऐतिहासिक बनने की क्षमता रखती है अगर हम संयुक्त परिणाम प्राप्त करते हैं। धन्यवाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प!

    यह भी पढ़ें:'किसी न किसी तरह आपसी तनाव दूर कर लेंगे भारत-पाक', ट्रंप बोले- इन दोनों देशों के बीच हमेशा रहा है विवाद

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में जज पर लगा एक व्यक्ति को आव्रजन अधिकारियों से बचाने का आरोप, FBI ने किया गिरफ्तार