यूरोपीय केंद्रीय बैंक में तकनीकी गड़बड़ी से फंसा खरबों का लेनदेन, मचा हड़कंप
यूरोप के केंद्रीय बैंक में गुरुवार को आई अभूतपूर्व तकनीकी गड़बड़ी शुक्रवार को भी जारी रही जिससे दिनभर खरबों यूरो का लेनदेन फंस गया। इससे समूचे यूरोप में हड़कंप मच गया। गुरुवार देर शाम बैंक ने कहा था कि इसने भुगतान तंत्र में आई करीब सात घंटे की गड़बड़ी को दूर कर लिया है। इसकी वजह से कंपनियों ग्राहकों और निवेशकों के खरबों यूरो के लेनदेन फंस गए थे।
रॉयटर, फ्रैंकफर्ट। यूरोप के केंद्रीय बैंक में गुरुवार को आई अभूतपूर्व तकनीकी गड़बड़ी शुक्रवार को भी जारी रही, जिससे दिनभर खरबों यूरो का लेनदेन फंस गया। इससे समूचे यूरोप में हड़कंप मच गया।
करीब सात घंटे की गड़बड़ी को दूर कर लिया
गुरुवार देर शाम बैंक ने कहा था कि इसने भुगतान तंत्र में आई करीब सात घंटे की गड़बड़ी को दूर कर लिया है। इसकी वजह से कंपनियों, ग्राहकों और निवेशकों के खरबों यूरो के लेनदेन फंस गए थे। हालांकि, यह गड़बड़ी को भी जारी रही और इसने दुनिया की सबसे प्रमुख मुद्राओं यूरो जारी करने वाली बैंक की प्रतिष्ठा को तगड़ा झटका दिया।
बैंक ने शुक्रवार देर शाम बताया, ''यूरोसिस्टम (यूरो जोन के केंद्रीय बैंकों का) यह स्वीकार करता है कि इस गड़बड़ी ने बाजार प्रतिभागियों के साथ इसके ग्राहकों को भी प्रतिकूल नतीजे दिए।''
विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है
इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यह असल वजह की पहले से पहचान करने और भविष्य में पुनरावृत्ति से बचाने के उपायों का पता लगाएगा। कथितरूप से 3.12 ट्रिलियन यूरो का दैनिक भुगतान और वित्तीय व्यापारों को निपटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टार्गेट 2 सिस्टम (टी2) में आई गड़बड़ी का मतलब है कि बैंकों के बीच लेनदेन नहीं हो सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।