Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mexico Accident: मेक्सिको में क्रॉसिंग पर बस से टकराई ट्रेन, 7 लोगों की मौत और 17 घायल

    मध्य मेक्सिको में बुधवार तड़के एक ग्रेड क्रॉसिंग पर एक ट्रेन ने एक छोटी यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी। एल मार्केस टाउनशिप के नागरिक सुरक्षा प्रमुख एलेजांद्रो वाज़क्वेज़ मेलाडो ने कहा कि 17 घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    मेक्सिको में क्रॉसिंग पर बस से टक्कराई ट्रेन, 7 लोगों की मौत और 17 घायल

    एल मार्केस (मेक्सिको), एजेंसी। मध्य मेक्सिको में बुधवार तड़के एक ग्रेड क्रॉसिंग पर एक ट्रेन ने एक छोटी यात्री बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल मार्केस टाउनशिप के नागरिक सुरक्षा प्रमुख एलेजांद्रो वाज़क्वेज़ मेलाडो ने कहा कि 17 घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

    क्वेरेटारो राज्य के आंतरिक सचिव ग्वाडालूप मुंगुइया ने बाद में कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

    यह शहर मेक्सिको सिटी के उत्तर में क्वेरेटारो राज्य में है।

    घटनास्थल की तस्वीरों में बस का टूटा-फूटा मलबा पटरियों के एक तरफ फेंका हुआ दिख रहा है। वाहन को स्पष्ट रूप से पटरियों पर लगभग 50 गज (मीटर) तक घसीटा गया।

    मेक्सिको में ऐसे रेल क्रॉसिंगों पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं जिनमें सिग्नल या अवरोधों का अभाव होता है।